धर्मपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में शनिवार को 165 बच्चों ने नवोदय की परीक्षा दी. इस दौरान 135 बच्चे अनुपस्थित रहे. एग्जाम सेंटर कुल 300 बच्चों के लिए बनाया गया था.
स्कूल के के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यहां 300 बच्चों के बैठने की व्यवस्था कोविड नियमों के तहत की गई थी. उन्होंने कहा कि सेंटर को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया था. कड़े पहरे के बीच बच्चों ने यह परीक्षा दी.
प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों को दूर-दूर बिठाया गया था और मुंह में मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में भेजा गया. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस की तैनाती भी की गई थी. वहीं, जिन बच्चों ने मास्क साथ नहीं लाए थे उन्हें स्कूल प्रबंधन ने मास्क बांटे.