मंडी/सुंदरनगर : देवभूमि हिमाचल में नाबालिगा यौन उत्पीड़न के (sexual harrasment) मामले लगातार बढ़ रहे है. अब ऐसी ही एक और शर्मसार करने वाली घटना मंडी जिला (Mandi District) के तहत पड़ने वाले सुंदरनगर उपमंडल (Sundernagar) से सामने आई है. जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ 3 आरोपियों द्वारा शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और आईपीसी की धारा 376 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित नाबालिग का मेडिकल भी करवा दिया गया है और न्यायालय के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज करवाया जा रहा है. हालांकि सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उनकी धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में आरोपियों द्वारा एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी करवाने को लेकर बातचीत के नाम पर एक जगह बुलाया गया, जहां नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
वहीं, मामले में घटना की सूचना पीड़िता और उसके परिजनों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है और न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आधा अधूरा फोरलेन जान पर भारी! नौलखा में डिवाइडर से टकराई कार, 2 घायल
ये भी पढ़ें: मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल