मंडी: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर गुरुवार शाम को मंडी शहर से कुछ दूरी पर गुटकर के पास एक निजी बस सड़क पर पलट गई. हादसे में करीब 15 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज और जोनल अस्पताल मंडी लाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, ओवरस्पीड होने के कारण ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि चालक के ओवरटेक करने की कोशिश के कारण बस पेड़ से टकरा गई और सड़क पर पलट गई. घटना के वक्त बस में करीब 35 सावरियां मौजूद थीं, जिसमें15 के करीब लोगों को चोटें आई हैं.
वहीं, बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि गुटकर के पास एक निजी बस पलटने से 15 लोग जख्मी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.