ETV Bharat / state

फोरलेन निर्माण से 15 परिवारों पर मंडराया खतरा, पीड़ित दहशत के साए में जीने को मजबूर

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:50 AM IST

मंडी में फोरलेन निर्माण की वजह से स्थानीय लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. अंधाधुंध हो रही कटिंग के कारण पहाड़ों पर बसे परिवारों के मकानों पर खतरा मंडरा रहा है.

15 families is in danger by forelane construction in mandi
फोरलेन निर्माण से 15 परिवारों पर मंडराया खतरा

मंडी: जिला में हो रहे फोरलेन निर्माण की वजह से आए दिन लोगों के नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिला की औट तहसील के तहत आने वाले थलौट गांव का सामने आया है. यहां फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण 15 परिवारों पर खतरा मंडराने लग गया है.

फोरलेन निर्माण की कटिंग के कारण इन 15 घरों में दरारें आ गई हैं. वहीं खेतों की बात करें तो खेत भी दरारों के कारण प्रभावित होते हुए नजर आ रहे हैं. प्रभावितों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनके घरों में दरारें आने का सिलसिला शुरू हुआ है. जिस कारण इन्हें खतरे के साए में जिंदगी काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. इनका कहना है कि इन्होंने शासन से लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, लेकिन अधिकारियों के मौके पर आने के सिवाय और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बारे में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला भर से जब भी इस प्रकार के मामले सामने आते हैं तो वहां अधिकारी भेजकर मौके पर रिपोर्ट तैयार करवाकर एनएचएआई को भेजी जाती है. उन्होंने बताया कि थलौट गांव का मामला उनके ध्यान में आया है और यहां के प्रभावितों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

बहरहाल प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा तो दिला रहा है, लेकिन यह मदद जल्द से जल्द पहुंचने की उम्मीद यहां के बाशिंदे लगाए बैठे हैं. देखना होगा कि इन प्रभावितों को कितना जल्दी राहत प्रदान की जाती है ताकि खतरे के साए में रह रहे इन परिवारों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल के फार्म हाउस में किसान सीखेंगे प्राकृतिक खेती, 35 किसानों की टीम रवाना

मंडी: जिला में हो रहे फोरलेन निर्माण की वजह से आए दिन लोगों के नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिला की औट तहसील के तहत आने वाले थलौट गांव का सामने आया है. यहां फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण 15 परिवारों पर खतरा मंडराने लग गया है.

फोरलेन निर्माण की कटिंग के कारण इन 15 घरों में दरारें आ गई हैं. वहीं खेतों की बात करें तो खेत भी दरारों के कारण प्रभावित होते हुए नजर आ रहे हैं. प्रभावितों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनके घरों में दरारें आने का सिलसिला शुरू हुआ है. जिस कारण इन्हें खतरे के साए में जिंदगी काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. इनका कहना है कि इन्होंने शासन से लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, लेकिन अधिकारियों के मौके पर आने के सिवाय और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बारे में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला भर से जब भी इस प्रकार के मामले सामने आते हैं तो वहां अधिकारी भेजकर मौके पर रिपोर्ट तैयार करवाकर एनएचएआई को भेजी जाती है. उन्होंने बताया कि थलौट गांव का मामला उनके ध्यान में आया है और यहां के प्रभावितों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

बहरहाल प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा तो दिला रहा है, लेकिन यह मदद जल्द से जल्द पहुंचने की उम्मीद यहां के बाशिंदे लगाए बैठे हैं. देखना होगा कि इन प्रभावितों को कितना जल्दी राहत प्रदान की जाती है ताकि खतरे के साए में रह रहे इन परिवारों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल के फार्म हाउस में किसान सीखेंगे प्राकृतिक खेती, 35 किसानों की टीम रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.