ETV Bharat / state

करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के भरे जाएंगे 13 पद, इस दिन होगा साक्षात्कार

करसोग खंड में बेरोजगार महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उपमंडल की विभन्न पंचायतों सहित नगर पंचायत के एक वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 13 पद भरे जाएंगे. इन पदों को भरने के लिए 24 और 25 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होगा.

SDM karsog
SDM karsog
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 3:39 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग खंड में बेरोजगार महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उपमंडल की विभन्न पंचायतों सहित नगर पंचायत के एक वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 13 पद भरे जाएंगे. इन पदों को भरने के लिए 24 और 25 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होगा.

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों में चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नौ सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाने हैं.

इसमें ग्राम पंचायत बलिंडी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र अलसिंडी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत बिंदला के आंगनबाड़ी केंद्र तलैहन में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सनारली के आंगनबाड़ी केंद्र जोहड़ में कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत नांज के आंगनबाड़ी केंद्र केहू में कार्यकर्ता के रिक्त पद भरे जाएंगे.

इसके अलावा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र रिक्की, नगर पंचायत करसोग के आंगनबाड़ी केंद्र ममेल, ग्राम पंचायत बगशाड के आंगनबाड़ी केंद्र मडीयूणी, ग्राम पंचायत चुराग के आंगनबाड़ी केंद्र रूहणी, ग्राम पंचायत शाहोट के आंगनबाड़ी केंद्र स्यांजली, ग्राम पंचायत प्रेसी के आंगनबाड़ी केंद्र सरचा, ग्राम पंचायत मतेहल के आंगनबाड़ी केंद्र क्लैहणी, ग्राम पंचायत तेबन केआंगनबाड़ी केंद्र तेबन व ग्राम पंचायत भनेरा के आंगनबाड़ी केंद्र भनेरा में सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे.

इन आंगनबाड़ी केंद्रों में इस तारीख को होंगे साक्षात्कार

  • करसोग खंड के आंगनबाड़ी केंद्र अलसिंडी, तलैहन, जोहड़, केहू, रिक्की व ममेल के लिए 24 अगस्त को साक्षात्कार होगा. इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र मडीयूणी, रूहणी, स्यांजली, सरचा, क्लैहणी, तेबन व भनेरा में रिक्त पदों को भरने के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार होगा.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 होनी चाहिए. वहीं, आंगनबाड़ी सहायिका के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त पाठशाला से आठवीं पास होनी चाहिए. दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए होने वाले साक्षात्कार में परिवार में दो लड़कियों व ऐसी विवाहिता महिला जिसकी दो लड़कियां हो और पति और पत्नी दोनों ने स्थाई परिवार नियोजन करवा लिया हो को अतिरिक्त अंक मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

पढ़ें: फोरलेन कटिंग से कई घरों में आई दरारें, 2 साल से बाहर रहने को मजबूर ये परिवार

करसोग/मंडी: करसोग खंड में बेरोजगार महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उपमंडल की विभन्न पंचायतों सहित नगर पंचायत के एक वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 13 पद भरे जाएंगे. इन पदों को भरने के लिए 24 और 25 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होगा.

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों में चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नौ सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाने हैं.

इसमें ग्राम पंचायत बलिंडी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र अलसिंडी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत बिंदला के आंगनबाड़ी केंद्र तलैहन में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सनारली के आंगनबाड़ी केंद्र जोहड़ में कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत नांज के आंगनबाड़ी केंद्र केहू में कार्यकर्ता के रिक्त पद भरे जाएंगे.

इसके अलावा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र रिक्की, नगर पंचायत करसोग के आंगनबाड़ी केंद्र ममेल, ग्राम पंचायत बगशाड के आंगनबाड़ी केंद्र मडीयूणी, ग्राम पंचायत चुराग के आंगनबाड़ी केंद्र रूहणी, ग्राम पंचायत शाहोट के आंगनबाड़ी केंद्र स्यांजली, ग्राम पंचायत प्रेसी के आंगनबाड़ी केंद्र सरचा, ग्राम पंचायत मतेहल के आंगनबाड़ी केंद्र क्लैहणी, ग्राम पंचायत तेबन केआंगनबाड़ी केंद्र तेबन व ग्राम पंचायत भनेरा के आंगनबाड़ी केंद्र भनेरा में सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे.

इन आंगनबाड़ी केंद्रों में इस तारीख को होंगे साक्षात्कार

  • करसोग खंड के आंगनबाड़ी केंद्र अलसिंडी, तलैहन, जोहड़, केहू, रिक्की व ममेल के लिए 24 अगस्त को साक्षात्कार होगा. इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र मडीयूणी, रूहणी, स्यांजली, सरचा, क्लैहणी, तेबन व भनेरा में रिक्त पदों को भरने के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार होगा.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 होनी चाहिए. वहीं, आंगनबाड़ी सहायिका के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त पाठशाला से आठवीं पास होनी चाहिए. दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए होने वाले साक्षात्कार में परिवार में दो लड़कियों व ऐसी विवाहिता महिला जिसकी दो लड़कियां हो और पति और पत्नी दोनों ने स्थाई परिवार नियोजन करवा लिया हो को अतिरिक्त अंक मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

पढ़ें: फोरलेन कटिंग से कई घरों में आई दरारें, 2 साल से बाहर रहने को मजबूर ये परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.