मंडीः जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के चुनावों के लिए अपने नाम वापस लेने के उपरांत अब जिला में कुल 12689 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. जिला में कुल 16916 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे. जिनमें से 3388 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए. जबकि 839 सदस्य निर्विरोध चुने गए. जिनमें पंचायत समिति के 2, प्रधान के 15, उप प्रधान के 14 तथा पंचायत सदस्य के 808 उम्मीदवार शामिल हैं.
किस विकास खंड में कितने उम्मीदवार
विकास खंड सदर
विकास खंड सदर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 127 उम्मीदवार, प्रधान के 252 और उप प्रधान 238 तथा वार्ड सदस्यों के 704 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड सुंदरनगर
विकास खंड सुंदरनगर में जिला परिषद के 19 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 137 उम्मीदवार, प्रधान के 306 और उप प्रधान 302 तथा वार्ड सदस्यों के 863 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड गोपालपुर
विकास खंड गोपालपुर में जिला परिषद के 12 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 144 उम्मीदवार, प्रधान के 245 और उप प्रधान 294 तथा वार्ड सदस्यों के 848 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड करसोग
विकास खंड करसोग में जिला परिषद के 26 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 104 उम्मीदवार, प्रधान के 211 और उप प्रधान 267 तथा वार्ड सदस्यों के 541 उम्मीदवार चुनाव में हैं.
विकास खंड धर्मपुर
विकास खंड धर्मपुर में जिला परिषद के 22 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 121 उम्मीदवार, प्रधान के 000 और उप प्रधान 261 तथा वार्ड सदस्यों के 689 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.उल्लेखनीय है कि धर्मपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत प्रधान के चुनाव नहीं हो रहे हैं.
विकास खंड सराज
विकास खंड सराज में जिला परिषद के 7 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 53 उम्मीदवार, प्रधान के 125 और उप प्रधान 130 तथा वार्ड सदस्यों के 229 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
विकास खंड बालीचौकी
विकास खंड बालीचौकी में जिला परिषद के 6 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 75 उम्मीदवार, प्रधान के 219 और उप प्रधान 199 तथा वार्ड सदस्यों के 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
विकास खंड चौंतड़ा
विकास खंड चौंतड़ा में जिला परिषद के 21 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 84 उम्मीदवार, प्रधान के 202 और उप प्रधान 224 तथा वार्ड सदस्यों के 574 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
विकास खंड गोहर
विकास खंड गोहर में जिला परिषद के 20 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 86 उम्मीदवार, प्रधान के 206 और उप प्रधान 235 तथा वार्ड सदस्यों के 587 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
विकास खंड द्रंग
विकास खंड द्रंग में जिला परिषद के 11 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 83 उम्मीदवार, प्रधान के 183 और उप प्रधान 190 तथा वार्ड सदस्यों के 617 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
विकास खंड बल्ह
विकास खंड बल्ह में जिला परिषद के 13 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 138 उम्मीदवार, प्रधान के 264 और उप प्रधान 297 तथा वार्ड सदस्यों के 784 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.