मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. मंडी जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर बिंद्रावनी के पास सवारियों से भरी निजी बस सड़क पर पलट गई. इस बस में 25 से 30 सवारियां थीं, इनमें से 12 सवारियां घायल हुई हैं. जानकारी के अनुसार बस कुल्लू से मंडी जा रही थी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ.
जांच में जुटी सदर थाना की टीम
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब हुआ है. बस कुल्लू से मंडी आ रही थी और वृंदावनी के पास पलट गई. हादसे के बाद घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. वहीं, सदर थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
अनियंत्रित होकर पलटी बस
बस में सवार सवार यात्रियों का कहना है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है. बस में सवार यात्री अजय कुमार ने कहा कि बस का चालक बार-बार ओवरटेक कर रहा था, जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
ये भी पढ़ें: ऊना में बंदूक की नोक पर शराब कारोबारी से 9 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात