सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट उप रोजगार कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार में मंगलवार को बद्दी की कंपनी ने दस युवाओं को नौकरी प्रदान की है. इस बात की पुष्टि करते हुए उप रोजगार कार्यालय के प्रभारी सीता राम शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में कुल 25 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से दस लोगों को सिलेक्ट किया गया है.
10 युवाओं को मिली नौकरी
सीता राम शर्मा ने बताया कि कंपनी की ओर से इन सभी को जो सुविधाएं और वेतन बताया गया है, वह प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बद्दी के कंपनी के पदाधिकारी यहां पर साक्षात्कार लेने के लिए आए थे, जिन्होंने करीब 25 युवाओं के साक्षात्कार लिए. इनमें से मात्र दस को ही नौकरी मिली है. बता दें बेरोजगारी के इस दौर में भी युवाओं ने यहां पर साक्षात्कार में बहुत कम रूची दिखाई. कंपनी की ओर से यहां पर सौ पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाने थे, मगर यहां पर सौ युवा भी नहीं आए. ऐसे में कंपनी ने मात्र दस युवाओं को ही सिलेक्ट किया.
चयनित युवा को जल्द बुलाएगी कंपनी
एचआर मैनेजर रीना ने कहा कि कंपनी की तरफ से दसवीं और 12वीं पास युवाओं का चयन कपंनी के लिए करने के लिए आए थे. हमें मशीन ऑपरेटर के पद भरने थे. उन्होंने कहा कि हालांकि उप रोजगार कार्यालय के द्वारा यहां पर हमारा सहयोग किया गया, मगर बहुत कम युवाओं ने यहां
ये भी पढे़ं- यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को मिली जमानत, सरकार पर बोला हमला