सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन लगातार सड़क हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैल चौक सोमवार दोपहर एक बाइक व ट्रक की आपसी भिड़ंत में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया. हादसे में बाइक सवार की टांग टूट गई और डॉक्टरों के मुताबिक घायल अभी खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार जितेंद्र कुमार पुत्र बुद्धि सिंह निवासी भलोठि अपनी बाइक पर घर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया गनीमत यह रही कि बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी जान बच पाई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि ट्रक-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार घायल हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: हिमाचल निर्माता की जयंती पर सिरमौर को मिलेगी 500 करोड़ की सौगात, IIM का होगा शिलान्यास: बिंदल