ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में स्नो फेस्टिवल की धूम, लोक गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर वाहवाही लूटी - स्नो फेस्टिवल लाहौल-स्पीति

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में खराब मौसम के बीच स्नो फेस्टिवल की धूम रही. कोकसर के नौनिहाल सोनम और सोनल ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. ड्राबला स्वयं सहायता समूह और तेलिंग की सीएस समूह ने भी बेहतर प्रस्तुति दी. इससे पहले दिल्ली, पंजाब और मुंबई से आए पर्यटकों ने भी कार्यक्रम पेश किए.

स्नो फेस्टिवल
स्नो फेस्टिवल
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 1:20 PM IST

लाहौल-स्पीति: अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में खराब मौसम के बीच स्नो फेस्टिवल की धूम रही. घने बादलों के बीच केआरडी महिला मंडल की महिलाओं ने रैंप पर कैटवॉक किया. दर्शक दीर्घा में बैठे स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने सीटी बजाकर उनका अभिवादन किया.

snow festival in lahaul-spiti
स्नो फेस्टिवल में पहुंची महिलाएं

कोकसर, रामथंग और डिंफुक महिला मंडल की महिलाओं ने 60 के दशक में गाए जाने वाले लोकगीत 'कस्सू सोनयरे र चादुरु बे' पर लोकनृत्य कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. खरचो महिला मंडल ने शेणी नृत्य पेश किया.

snow festival in lahaul-spiti
स्नो फेस्टिवल

स्नो फेस्टिवल में महिलाओं ने पेश किए लोक नृत्य

कोकसर के नौनिहाल सोनम और सोनल ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. ड्राबला स्वयं सहायता समूह और तेलिंग की सीएस समूह ने भी बेहतर प्रस्तुति दी. इससे पहले दिल्ली, पंजाब और मुंबई से आए पर्यटकों ने भी कार्यक्रम पेश किए.

वीडियो

पहली बार लाहौल-स्पीति क्वीन प्रियंका चंदेल ने कार्यक्रम के लिए इन महिलाओं को तैयार किया. इसके अलावा कलछोर में शादी के समय गाए जाने वाले गीत गाकर विशेष पतीले में रखे दूध को भगवान को समर्पित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तेलिंग महिला मंडल ने पारंपरिक लोक नृत्य पेश किया.

डीसी ने महिलाओं की तारीफ की

उल्लेखनीय है कि स्नो फेस्टिवल अब पर्यटकों के साथ मनाया जा रहा है. नॉर्थ पोर्टल में आयोजित स्नो फेस्टिवल में उपायुक्त पंकज राय बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे. मुख्यातिथि ने रैंप पर जलवा बिखेरने वाली महिलाओं की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल के फाइनल में इन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

snow festival in lahaul-spiti
स्नो फेस्टिवल

ये भी पढ़ें: कौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?

ये भी पढ़ें: पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

लाहौल-स्पीति: अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में खराब मौसम के बीच स्नो फेस्टिवल की धूम रही. घने बादलों के बीच केआरडी महिला मंडल की महिलाओं ने रैंप पर कैटवॉक किया. दर्शक दीर्घा में बैठे स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने सीटी बजाकर उनका अभिवादन किया.

snow festival in lahaul-spiti
स्नो फेस्टिवल में पहुंची महिलाएं

कोकसर, रामथंग और डिंफुक महिला मंडल की महिलाओं ने 60 के दशक में गाए जाने वाले लोकगीत 'कस्सू सोनयरे र चादुरु बे' पर लोकनृत्य कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. खरचो महिला मंडल ने शेणी नृत्य पेश किया.

snow festival in lahaul-spiti
स्नो फेस्टिवल

स्नो फेस्टिवल में महिलाओं ने पेश किए लोक नृत्य

कोकसर के नौनिहाल सोनम और सोनल ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. ड्राबला स्वयं सहायता समूह और तेलिंग की सीएस समूह ने भी बेहतर प्रस्तुति दी. इससे पहले दिल्ली, पंजाब और मुंबई से आए पर्यटकों ने भी कार्यक्रम पेश किए.

वीडियो

पहली बार लाहौल-स्पीति क्वीन प्रियंका चंदेल ने कार्यक्रम के लिए इन महिलाओं को तैयार किया. इसके अलावा कलछोर में शादी के समय गाए जाने वाले गीत गाकर विशेष पतीले में रखे दूध को भगवान को समर्पित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तेलिंग महिला मंडल ने पारंपरिक लोक नृत्य पेश किया.

डीसी ने महिलाओं की तारीफ की

उल्लेखनीय है कि स्नो फेस्टिवल अब पर्यटकों के साथ मनाया जा रहा है. नॉर्थ पोर्टल में आयोजित स्नो फेस्टिवल में उपायुक्त पंकज राय बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे. मुख्यातिथि ने रैंप पर जलवा बिखेरने वाली महिलाओं की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल के फाइनल में इन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

snow festival in lahaul-spiti
स्नो फेस्टिवल

ये भी पढ़ें: कौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?

ये भी पढ़ें: पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.