ETV Bharat / state

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, निचले इलाकों में भी कई जगह बारिश हो रही है. लाहौल घाटी में भी हिमपात हो रहा है. इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है. (snowfall in lahaul valley) (snowfall in himachal)

लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू
लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:02 PM IST

लाहौल स्पीति: प्रदेश में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में मौसम खराब हो गया है. वीरवार शाम के समय लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद हालात सामान्य नहीं हो पाए थे कि अब फिर से बर्फबारी के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ेगी. इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है.

प्रशासन ने लोगों से की अपील: बर्फबारी के बीच लाहौल स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बेवजह सफर न करें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बर्फबारी की वजह से कई सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हैं जिन्हें खोलने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है. बीते दिनों ही यहां पर बीआरओ के द्वारा मनाली से दारचा तक सड़क से बर्फ हटाकर इसे यातायात के लिए बहाल किया था. यहां से सिर्फ फोर बाई फोर या फिर जंजीरे लगी गाड़ियों को ही गुजरने की अनुमति फिलहाल दी जा रही है. वहीं, अटल टनल की ओर घूमने गए पर्यटकों को भी लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा वापस मनाली की ओर भेजा जा रहा है.

प्रदेश में कल भी खराब रहेगा मौसम: बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आज यानी गुरुवार 9 फरवरी और शुक्रवार 10 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, निचले व मैदानी भागों के लिए बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें: स्नो लेपर्ड के बाद अब लाहौल स्पीति में दिखा हिमालयन रेड फॉक्स, भोजन की तलाश में पहुंचा मालंग गांव

लाहौल स्पीति: प्रदेश में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में मौसम खराब हो गया है. वीरवार शाम के समय लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद हालात सामान्य नहीं हो पाए थे कि अब फिर से बर्फबारी के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ेगी. इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है.

प्रशासन ने लोगों से की अपील: बर्फबारी के बीच लाहौल स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बेवजह सफर न करें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बर्फबारी की वजह से कई सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हैं जिन्हें खोलने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है. बीते दिनों ही यहां पर बीआरओ के द्वारा मनाली से दारचा तक सड़क से बर्फ हटाकर इसे यातायात के लिए बहाल किया था. यहां से सिर्फ फोर बाई फोर या फिर जंजीरे लगी गाड़ियों को ही गुजरने की अनुमति फिलहाल दी जा रही है. वहीं, अटल टनल की ओर घूमने गए पर्यटकों को भी लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा वापस मनाली की ओर भेजा जा रहा है.

प्रदेश में कल भी खराब रहेगा मौसम: बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आज यानी गुरुवार 9 फरवरी और शुक्रवार 10 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, निचले व मैदानी भागों के लिए बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें: स्नो लेपर्ड के बाद अब लाहौल स्पीति में दिखा हिमालयन रेड फॉक्स, भोजन की तलाश में पहुंचा मालंग गांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.