ETV Bharat / state

मनाली लेह मार्ग पर लौटी रौनक: बारालाचा होकर लेह पहुंचे सेना सहित पर्यटकों के 60 वाहन

मनाली लेह सड़क मार्ग बहाली (Manali Leh Road) के साथ ही सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग पर पांच महीने बाद रौनक लौट आई है. मनाली से 6 बजे निकला 25 पर्यटक वाहनों का काफिला शाम 6 बजे लेह पहुंच गया है. बुधवार को सेना के दो दर्जन से अधिक वाहन लाहौल से लेह पहुंचे. मार्ग बहाली के तीसरे दिन लगभग 40 पर्यटक वाहन मनाली से लेह के लिए रवाना हुए.

army reached Leh via Baralacha
बारालाचा होकर लेह पहुंचे सेना और पर्यटकों के वाहन.
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:22 PM IST

लाहौल स्पीत: मनाली लेह सड़क मार्ग बहाली (Manali Leh Road) के तीसरे दिन बुधवार को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग पर पांच महीने बाद रौनक लौट आई है. प्रशासन द्वारा मार्ग बहाली की अधिसूचना जारी करने के बाद मौसम खराब हो गया, जिसके चलते मंगलवार को मार्ग पर वाहनों की आवजाही बंद रही. अब मौसम खुलते ही प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को भी लेह जाने की अनुमति दे दी है. मनाली से 6 बजे निकला 25 पर्यटक वाहनों का काफिला शाम 6 बजे लेह पहुंच गया है.

पुलिस ने इस काफिले को दारचा से आठ बजे जाने की अनुमति दी. मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने से सरचू, जिंगजिंगबार, पटसेउ, दारचा व जिस्पा में रौनक लौटने लगी है. लेह मार्ग की बहाली के लिए देश भर के पर्यटक इंतजार कर रहे हैं. इस मार्ग की बहाली के बाद लाहौल सहित कुल्लू मनाली में भी पर्यटकों (Tourists in Kullu Manali) से रौनक बढ़ेगी. मनाली लेह मार्ग पर सेना के वाहनों की भी आवाजाही शुरू हो गई है.

बुधवार को सेना के दो दर्जन से अधिक वाहन लाहौल से लेह पहुंचे. मार्ग बहाली के तीसरे दिन लगभग 40 पर्यटक वाहन मनाली से लेह के लिए रवाना हुए. इनमें कुछ एक वाहन जिस्पा में रुके, जबकि अधिकतर वाहन चालक एक दिन में ही लेह पहुंच गए. दूसरी ओर अटल टनल रोहतांग के बनने से मनाली लेह मार्ग की दूरी 46 किमी कम हो गई है. साथ ही रोहतांग दर्रे में लगने वाले अतिरिक्त समय की भी बचत हो रही है.

अटल टनल व सड़क बन जाने से पहले की अपेक्षा अब चार घंटे समय की भी बचत हो रही है. मनाली से पर्यटकों को लेकर लेह गए वाहन चालक रॉकी और नरेंद्र ने बताया कि पहले रोहतांग होते हुए 14 घंटे लगते थे, लेकिन आज वो 10 घंटे में मनाली से लेह पहुंच गए हैं. लाहौल स्पीति उपायुक्त नीरज कुमार (Lahaul Spiti Deputy Commissioner Neeraj Kumar) ने कहा कि लेह मार्ग पर्यटक वाहनों के लिए बहाल कर लिया है. लेकिन आवाजाही मौसम पर ही निर्भर रहेगी. उन्होंने कहा कि बारालाचा में हालात सामान्य होने पर ही पर्यटक वाहनों को दारचा से आगे भेजा जाएगा.

लाहौल स्पीत: मनाली लेह सड़क मार्ग बहाली (Manali Leh Road) के तीसरे दिन बुधवार को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग पर पांच महीने बाद रौनक लौट आई है. प्रशासन द्वारा मार्ग बहाली की अधिसूचना जारी करने के बाद मौसम खराब हो गया, जिसके चलते मंगलवार को मार्ग पर वाहनों की आवजाही बंद रही. अब मौसम खुलते ही प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को भी लेह जाने की अनुमति दे दी है. मनाली से 6 बजे निकला 25 पर्यटक वाहनों का काफिला शाम 6 बजे लेह पहुंच गया है.

पुलिस ने इस काफिले को दारचा से आठ बजे जाने की अनुमति दी. मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने से सरचू, जिंगजिंगबार, पटसेउ, दारचा व जिस्पा में रौनक लौटने लगी है. लेह मार्ग की बहाली के लिए देश भर के पर्यटक इंतजार कर रहे हैं. इस मार्ग की बहाली के बाद लाहौल सहित कुल्लू मनाली में भी पर्यटकों (Tourists in Kullu Manali) से रौनक बढ़ेगी. मनाली लेह मार्ग पर सेना के वाहनों की भी आवाजाही शुरू हो गई है.

बुधवार को सेना के दो दर्जन से अधिक वाहन लाहौल से लेह पहुंचे. मार्ग बहाली के तीसरे दिन लगभग 40 पर्यटक वाहन मनाली से लेह के लिए रवाना हुए. इनमें कुछ एक वाहन जिस्पा में रुके, जबकि अधिकतर वाहन चालक एक दिन में ही लेह पहुंच गए. दूसरी ओर अटल टनल रोहतांग के बनने से मनाली लेह मार्ग की दूरी 46 किमी कम हो गई है. साथ ही रोहतांग दर्रे में लगने वाले अतिरिक्त समय की भी बचत हो रही है.

अटल टनल व सड़क बन जाने से पहले की अपेक्षा अब चार घंटे समय की भी बचत हो रही है. मनाली से पर्यटकों को लेकर लेह गए वाहन चालक रॉकी और नरेंद्र ने बताया कि पहले रोहतांग होते हुए 14 घंटे लगते थे, लेकिन आज वो 10 घंटे में मनाली से लेह पहुंच गए हैं. लाहौल स्पीति उपायुक्त नीरज कुमार (Lahaul Spiti Deputy Commissioner Neeraj Kumar) ने कहा कि लेह मार्ग पर्यटक वाहनों के लिए बहाल कर लिया है. लेकिन आवाजाही मौसम पर ही निर्भर रहेगी. उन्होंने कहा कि बारालाचा में हालात सामान्य होने पर ही पर्यटक वाहनों को दारचा से आगे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.