ETV Bharat / state

काजा में शुरू हुआ दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप, मंत्री रामलाल मारकंडा ने किए ये ऐलान

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:17 PM IST

काजा में दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप शनिवार से शुरु हो गया है. इस कैंप में मंत्री राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्य अतिथि (Ice Hockey Camp started in Kaza) शिरकत की. मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत रिब्बन काट कर की. कार्यक्रम में स्पीति की आइस हॉकी खिलाड़ी कर्मा यिशे खांडो के आकस्मिक निधन पर मौन भी रखा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने यिशे खांडो के परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि देने का फेसला भी किया.

National Ice Hockey Development Camp
नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप

कुल्लू/काजा: काजा में दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप शनिवार से शुरु हो गया है. इस कैंप में मंत्री राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मुख्यातिथि का (Ice Hockey Camp started in Kaza) पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और लामाओं ने रेमने पूजा करवाई. फिर मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत रिब्बन काट कर की. कार्यक्रम में स्पीति की आइस हॉकी खिलाड़ी कर्मा यिशे खांडो के आकस्मिक निधन पर मौन भी रखा (National Ice Hockey Development Camp) गया.

इसके बाद आइस हॉकी के खिलाड़ियों ने अभयास मैच खेला. जबकि खिलाड़ियों ने मॉक ड्रिल भी पेश की. वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं ने स्पीति के पारंपरिक लोक नृत्य भी पेश किया. इस दौरान एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि भविष्य में यहां पर विंटर ओलंपिक भी करवाई (Ram Lal Markanda in Kaza) जा सकती है.

उन्होंने कहा कि देश में अब स्पीति की पहचान आइस हॉकी से होने लगी है. उन्होंने आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति के कार्यों की भी सराहना की. वहीं, मुख्यातिथि राम (Ice Hocky in kaza) लाल मारकंडा को एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि मारकंडा ने कहा कि स्पीति में राष्ट्रीय स्तर के महिला डेवलपमेंट कैंप का होना यहां रोजगार, पर्यटन, आर्थिकी (Ice Hocky in spiti) को नए पंख लगेंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप (Women National Ice Hockey Championship Kaza) हो रही है और जल्द ही पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता भी यहां हो सकती है. उन्होंने कहा कि हम हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर बनाने जा रहे है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की (High Altitude Sports Center Kaza) प्रतियोगिताएं हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि लाहौल में इंटरनेशनल आइस स्किंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी. वर्ष 2019 में हमने यहां पर आइस हॉकी की शुरुआत की थी और तीन सालों में ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है.

उन्होंने कहा कि यहां पर सुविधाओं की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी. राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 16 जनवरी 2022 से शुरू होने जा रही है. इसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि एफआरए के तहत जिन लोगों के 2005 से पहले भूमि पर कब्जे है, उन्हें नियमित करने के लिए अब स्पीति के लोग आवदेन कर सकते है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

वहीं, आइस हॉकी की खिलाड़ी रही कर्मा यीशे खांडों के (Ice hockey player Karma Yeshe Khandon) आकस्मिक निधन पर कैबिनेट मंत्री ने शोक प्रकट किया और परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि देने का फेसला भी किया. उन्होंने कहा कि अब हर साल स्पीति के आइस हॉकी के खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Karma Yeshe Khandon award) को कर्मा यिशे खांडो मेमोरियल अवार्ड दिया जाएगा और 25 हजार की इनाम राशि भी जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: PM MODI MANDI TOUR: 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

कुल्लू/काजा: काजा में दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप शनिवार से शुरु हो गया है. इस कैंप में मंत्री राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मुख्यातिथि का (Ice Hockey Camp started in Kaza) पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और लामाओं ने रेमने पूजा करवाई. फिर मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत रिब्बन काट कर की. कार्यक्रम में स्पीति की आइस हॉकी खिलाड़ी कर्मा यिशे खांडो के आकस्मिक निधन पर मौन भी रखा (National Ice Hockey Development Camp) गया.

इसके बाद आइस हॉकी के खिलाड़ियों ने अभयास मैच खेला. जबकि खिलाड़ियों ने मॉक ड्रिल भी पेश की. वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं ने स्पीति के पारंपरिक लोक नृत्य भी पेश किया. इस दौरान एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि भविष्य में यहां पर विंटर ओलंपिक भी करवाई (Ram Lal Markanda in Kaza) जा सकती है.

उन्होंने कहा कि देश में अब स्पीति की पहचान आइस हॉकी से होने लगी है. उन्होंने आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति के कार्यों की भी सराहना की. वहीं, मुख्यातिथि राम (Ice Hocky in kaza) लाल मारकंडा को एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि मारकंडा ने कहा कि स्पीति में राष्ट्रीय स्तर के महिला डेवलपमेंट कैंप का होना यहां रोजगार, पर्यटन, आर्थिकी (Ice Hocky in spiti) को नए पंख लगेंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप (Women National Ice Hockey Championship Kaza) हो रही है और जल्द ही पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता भी यहां हो सकती है. उन्होंने कहा कि हम हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर बनाने जा रहे है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की (High Altitude Sports Center Kaza) प्रतियोगिताएं हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि लाहौल में इंटरनेशनल आइस स्किंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी. वर्ष 2019 में हमने यहां पर आइस हॉकी की शुरुआत की थी और तीन सालों में ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है.

उन्होंने कहा कि यहां पर सुविधाओं की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी. राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 16 जनवरी 2022 से शुरू होने जा रही है. इसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि एफआरए के तहत जिन लोगों के 2005 से पहले भूमि पर कब्जे है, उन्हें नियमित करने के लिए अब स्पीति के लोग आवदेन कर सकते है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

वहीं, आइस हॉकी की खिलाड़ी रही कर्मा यीशे खांडों के (Ice hockey player Karma Yeshe Khandon) आकस्मिक निधन पर कैबिनेट मंत्री ने शोक प्रकट किया और परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि देने का फेसला भी किया. उन्होंने कहा कि अब हर साल स्पीति के आइस हॉकी के खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Karma Yeshe Khandon award) को कर्मा यिशे खांडो मेमोरियल अवार्ड दिया जाएगा और 25 हजार की इनाम राशि भी जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: PM MODI MANDI TOUR: 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.