ETV Bharat / state

'अब केलांग में सर्दियों में नहीं जमेगा पीने का पानी, एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम के तहत 24 घंटे मिलेगा Water' - विधायक रवि ठाकुर न्यूज

हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति में अब सर्दियों में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. यहां एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.. (Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur).

Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 4:20 PM IST

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के शीत मरुस्थल जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में अब सर्दियों में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. यहां पर जल शक्ति विभाग के द्वारा एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम के तहत 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा. इस सिस्टम का अब गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा केलांग में शिलान्यास किया जाएगा. वहीं, 1 साल के भीतर इस काम को पूरा करने का भी जल शक्ति विभाग के द्वारा लक्ष्य रखा गया है. जल शक्ति विभाग के द्वारा फिलहाल केलांग व साथ लगते बौद्ध गोम्पा को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा भी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा अन्य विकास कार्यों के भी शिलान्यास और उद्घाटन किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सचिवालय के बाहर रात भर धरने पर बैठे रहे SMC शिक्षक, CM ने दिया मिलने का समय, शिक्षकों ने कहा- आश्वासन नहीं नीति चाहिए, वरना जहर दे दे सरकार

लाहौल स्पीति जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में सर्दियों में पीने का पानी जम जाता है. जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा प्रयास किए गए थे और इस सिस्टम को जानने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का दल लद्दाख के ग्रामीण इलाकों के भ्रमण पर भी गया था. वहां पर इस सिस्टम को जाना गया और अब इस सिस्टम पर 22 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. केलांग सहित अन्य इलाकों में सर्दियों में तापमान माइनस 40 से 60 डिग्री तक चला जाता है. ऐसे में इस सिस्टम के तहत केलांग व साथ लगते इलाकों में सर्दियों के दौरान अब लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा.

ये भी पढ़ें- Mandi Kuklah Primary School: आपदा का दंश झेल रहा कुक्लाह प्राइमरी स्कूल, काशमीरी माता मंदिर में चल रहा विद्यालय, छात्रों को हो रही परेशानी

वहीं, जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू से पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की मोटर बाइक व मोटर कार रैली का भी शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा किया जाएगा. ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए लाहौल स्पीति की विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इसमें 200 से अधिक चालक भाग लेंगे और सिस्सू से होते हुए यह सबसे ऊंचे गांव लांगचा तक जाएगी. इस दौरान सभी रैली में भाग लेने वाले चालक उबड़ खाबड़ रास्तों पर 400 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और पूरी घाटी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: BJYM नेता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, पंजाब की है पीड़िता

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि अटल टनल खोलने के बाद लाहौल स्पीति में हर माह 60 से 70 हजार पर्यटक वाहन पहुंच रह रहे हैं और इससे घाटी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में अब धार्मिक व साहसिक तौर पर भी लाहौल स्पीति को विकसित किया जाएगा. विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि लाहौल स्पीति की हर पंचायत में बौद्ध स्तूप बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से कुछ बौद्ध स्तूप की हालत अब ठीक नहीं है. इस बारे में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ चर्चा की जाएगी, ताकि वे केंद्र सरकार से इसके लिए बजट का प्रावधान करें.

विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा भी प्राकृतिक आपदा के चलते पेयजल व सिंचाई योजनाओं को खासा नुकसान हुआ है. उप मुख्यमंत्री के साथ मिलकर इन सभी योजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा और उनकी मरम्मत के बारे में भी उप मुख्यमंत्री के साथ विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा जल शक्ति मिशन के तहत भी नई योजनाओं का प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री का समक्ष रखा जाएगा, ताकि लाहौल स्पीति में लोगों को पेयजल व सिंचाई योजनाओं की कमी से न जूझना पड़े.

क्या है एंटी फ्रीज तकनीक?: बता दें कि इस तकनीक में पेयजल आपूर्ति के पाइप नेटवर्क को जमीन से नीचे करीब 4 फीट की गहराई में बिछाया जाएगा. एंटी फ्रीज तकनीक के अन्य पहलुओं का भी इसमें समावेश होगा. पाइप इंसुलेटेड होने के कारण गर्मी को बनाए रखने में मदद करेगी. इसके चलते पानी पाइप के भीतर नहीं जमेगा और उपभोक्ताओं को माइनस तापमान में भी पानी की सहूलियत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Khalistan Slogan in Dharamshala: वर्ल्ड कप मैच से पहले धर्मशाला में लिखे खालिस्तान के नारे, SIT गठित, हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के शीत मरुस्थल जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में अब सर्दियों में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. यहां पर जल शक्ति विभाग के द्वारा एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम के तहत 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा. इस सिस्टम का अब गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा केलांग में शिलान्यास किया जाएगा. वहीं, 1 साल के भीतर इस काम को पूरा करने का भी जल शक्ति विभाग के द्वारा लक्ष्य रखा गया है. जल शक्ति विभाग के द्वारा फिलहाल केलांग व साथ लगते बौद्ध गोम्पा को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा भी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा अन्य विकास कार्यों के भी शिलान्यास और उद्घाटन किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सचिवालय के बाहर रात भर धरने पर बैठे रहे SMC शिक्षक, CM ने दिया मिलने का समय, शिक्षकों ने कहा- आश्वासन नहीं नीति चाहिए, वरना जहर दे दे सरकार

लाहौल स्पीति जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में सर्दियों में पीने का पानी जम जाता है. जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा प्रयास किए गए थे और इस सिस्टम को जानने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का दल लद्दाख के ग्रामीण इलाकों के भ्रमण पर भी गया था. वहां पर इस सिस्टम को जाना गया और अब इस सिस्टम पर 22 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. केलांग सहित अन्य इलाकों में सर्दियों में तापमान माइनस 40 से 60 डिग्री तक चला जाता है. ऐसे में इस सिस्टम के तहत केलांग व साथ लगते इलाकों में सर्दियों के दौरान अब लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा.

ये भी पढ़ें- Mandi Kuklah Primary School: आपदा का दंश झेल रहा कुक्लाह प्राइमरी स्कूल, काशमीरी माता मंदिर में चल रहा विद्यालय, छात्रों को हो रही परेशानी

वहीं, जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू से पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की मोटर बाइक व मोटर कार रैली का भी शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा किया जाएगा. ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए लाहौल स्पीति की विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इसमें 200 से अधिक चालक भाग लेंगे और सिस्सू से होते हुए यह सबसे ऊंचे गांव लांगचा तक जाएगी. इस दौरान सभी रैली में भाग लेने वाले चालक उबड़ खाबड़ रास्तों पर 400 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और पूरी घाटी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: BJYM नेता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, पंजाब की है पीड़िता

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि अटल टनल खोलने के बाद लाहौल स्पीति में हर माह 60 से 70 हजार पर्यटक वाहन पहुंच रह रहे हैं और इससे घाटी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में अब धार्मिक व साहसिक तौर पर भी लाहौल स्पीति को विकसित किया जाएगा. विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि लाहौल स्पीति की हर पंचायत में बौद्ध स्तूप बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से कुछ बौद्ध स्तूप की हालत अब ठीक नहीं है. इस बारे में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ चर्चा की जाएगी, ताकि वे केंद्र सरकार से इसके लिए बजट का प्रावधान करें.

विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा भी प्राकृतिक आपदा के चलते पेयजल व सिंचाई योजनाओं को खासा नुकसान हुआ है. उप मुख्यमंत्री के साथ मिलकर इन सभी योजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा और उनकी मरम्मत के बारे में भी उप मुख्यमंत्री के साथ विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा जल शक्ति मिशन के तहत भी नई योजनाओं का प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री का समक्ष रखा जाएगा, ताकि लाहौल स्पीति में लोगों को पेयजल व सिंचाई योजनाओं की कमी से न जूझना पड़े.

क्या है एंटी फ्रीज तकनीक?: बता दें कि इस तकनीक में पेयजल आपूर्ति के पाइप नेटवर्क को जमीन से नीचे करीब 4 फीट की गहराई में बिछाया जाएगा. एंटी फ्रीज तकनीक के अन्य पहलुओं का भी इसमें समावेश होगा. पाइप इंसुलेटेड होने के कारण गर्मी को बनाए रखने में मदद करेगी. इसके चलते पानी पाइप के भीतर नहीं जमेगा और उपभोक्ताओं को माइनस तापमान में भी पानी की सहूलियत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Khalistan Slogan in Dharamshala: वर्ल्ड कप मैच से पहले धर्मशाला में लिखे खालिस्तान के नारे, SIT गठित, हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.