लाहौल-स्पीति: कोरोना का ग्राफ प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. इसे देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने गांधी हेल्पलाइन की शुरूआत की है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर ने जिला और ब्लॉक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोरोना के कारण लोगों को आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके. इसी कड़ी में लाहौल कांग्रेस ने जिला मुख्यालय केलांग में गांधी हेल्पलाइन केंद्र की शुरूआत की है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने बताया कि बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय केलांग में साडा के सफाई कर्मचारियों और करोना योद्धाओं को मास्क और सेनेटाइजर बांटकर इसकी शुरुआत कर दी गई है. जरूरतमंद लोग केलांग ब्लॉक के इंचार्ज अशोक बाटा 9418183066, संजय कटोच बरगुल 8580555780 , उदयपुर ब्लॉक में 9418205833 राजेश बाबा, 9418774313, सिंदवाड़ी चंद्रा घाटी में सुनील 7876436771, ग्राम पंचायत प्रधान सिस्सु, सुमन ठाकुर 7018286300, स्पीति ब्लॉक में इंचार्ज 9459113181 सोनम डोलमा काजा प्रधान और पासंग आने से इस नंबर 9459054219 पर संपर्क कर सकते हैं.
जरूरतमंदों की मदद की अपील
जिला कांग्रेस के महासचिव संजय कटोच ने पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने की अपील की है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सलाहकार संसार चंद, महासचिव नोरबू थोलगपा, महासचिव संजय कटोच, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुंगा बोध, अनिल सहगल, केलांग ब्लॉक गांधी हेल्पलाइन के इंचार्ज अशोक बाटा, दोरजे लारजे, कांग्रेस कार्यकर्ता विकास, तेनजिन बिलिंग और नवांग दोर्जे आदि उपस्थित रहे .
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 31 मई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले