लाहौल स्पीति: समुद्रतल से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस 35 डिग्री तापमान के बीच बीआरओ का अमला विशेष अभियान में जुटा हुआ है. बीआरओ बर्फ से लकदक केलंग-मनाली सड़क को बहाल करने में जुटा हुआ है. बुधवार को बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से एक किलोमीटर दूर तेलिंग जीरो तक सड़क को बहाल कर दी.
तेलिंग तक बहाल किया मार्ग
लाहौल घाटी सहित टनल के दोनों छोर पर भारी बर्फबारी के बाद तेलिंग के ग्रामीण बर्फ पर रास्ता बनाकर गुफा होटल तक पहुंच रहे थे. ऐसे में बीआरओ ने स्नो कटर की मदद से नॉर्थ पोर्टल से तेलिंग जीरो तक सड़क बहाल कर ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंचाई है.
लोगों को बढ़ी राहत
ग्रामीण सुरेंद्र, जगदीश, देवराज और नोरबू ने बताया कि बर्फबारी के बाद केलंग-मनाली संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. तेलिंग जीरो से गुफा होटल तक संपर्क मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग भी बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
सिस्सू-शुरतंग मार्ग भी जल्द होगा बहाल
बीआरओ ने बुधवार को स्नो कटर की मदद से मुख्य मार्ग बहाल दिया है. उन्हें उम्मीद है कि लोक निर्माण विभाग भी शीघ्र ही इस मार्ग पर मशीन लगाकर जनता को राहत पहुंचाएगा. लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता टशी ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद विभाग ने सिस्सू और खंगसर के हेलीपैड से बर्फ हटा दी है. सिस्सू-शुरतंग और अन्य संपर्क मार्गों से सड़क से भी बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में सर्दी ढा रही सितम, लाहौल-स्पीति समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट