कुल्लू: नशे के खिलाफ हिमाचल सरकार ने प्रदेश व्यापी अभियान की शुरुआत की है. इस मुहिम में प्रदेश के सभी जिले में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के खिलाफ एक माह के विशेष अभियान का लाहौल स्पीति के स्पीति उपमंडल काजा में शुरू हुआ.
अभियान का शुभारंभ एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने किया. एडीएम ऑफिस के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को नशा विरोधी अभियान में योगदान देने की शपथ दिलाई.
एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा हिमाचल में नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है. नशे को रोकने के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा. नशा युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है और इससे देश व प्रदेश का विकास बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा नशाखोरी की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट प्रयास करने होंगे.
नशे के खिलाफ 15 दिसंबर तक प्रदेश में विशेष अभियान
नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार ने 15 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू किया है. 15 दिसम्बर तक कई कार्यक्रम होंगे. इस अभियान में सभी विभागों और शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. एडीएम ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत, संगोष्ठियों, खेलकूद, जन संवाद और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों विशेषकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा.
इसके अलावा मोबाइल ऐप और टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी नशा विरोधी अभियान को प्रभावी बनाया जाएगा. नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव बताएं जाएंगे. सडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि काजा उपमंडल में नशे के सेवन करने वालो की तादाद काफी कम है ऐसे में यहां जो पर्यटक आते हैं उन्हें भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू अस्पताल की पहल, नशा छुड़ाने के लिए रविवार को लगेगी विशेष ओपीडी