कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी की राजकीय केंद्र प्राथमिक स्कूल शैंशर में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. प्रतियोगिता में चार जोन से 25 स्कूलों के 125 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज, 75 पाठशालाओं के 479 बाल वैज्ञानिक लेंगे भाग
खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर देहुरीधार से बीडीसी सदस्य जयवंती देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. प्रतियोगिता के पहले दिन चार जोन के बीच मार्चपास्ट प्रतियोगिता हुई. जिसमें करटाह जोन पहले स्थान पर रहा. इस अवसर पर बीडीसी सदस्य जयवंती देवी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है, खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इस मौके पर बीडीसी सदस्य जयवंती देवी ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए 5,100 रुपये की राशि देने की घोषणा की.