ETV Bharat / state

हिमाचल में सामूहिक अवकाश पर जिला परिषद कैडर कर्मचारी, मांगों को लेकर सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम - Panchayati Raj Department

हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से पंचायती राज विभाग में विलय की मांग उठाई है. इसी मांग को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश किया और सरकार को उनकी मांगे पूरी करने को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया. (Zilla Parishad cadre employees on mass leave in Kullu)

Zilla Parishad cadre employees on mass leave in Kullu.
हिमाचल में सामूहिक अवकाश पर जिला परिषद कैडर कर्मचारी.
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 4:10 PM IST

जिला परिषद कैडर कर्मचारी का हिमाचल सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के कर्मचारी अब पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार को भी इस विषय में निर्णय लेने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर 15 दिनों के भीतर सरकार के द्वारा इस विषय में निर्णय नहीं लिया गया, तो जिला परिषद कैडर कर्मचारी संघ के द्वारा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. सामूहिक अवकाश के चलते ढालपुर में भी जिला परिषद कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया.

Zilla Parishad cadre employees on mass leave in Kullu.
ढालपुर में सामूहिक अवकाश पर जिला परिषद कैडर कर्मचारी.

ढालपुर में कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश: इस दौरान जिला परिषद कर्मचारी कैडर के जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने बताया कि वे साल 1999 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार के द्वारा उनके लिए कोई स्थायी नीति तैयार नहीं की गई है. सुदर्शन ठाकुर ने कहा कि जब उन्होंने पूर्व में पैन डाउन स्ट्राइक की थी, तो उस दौरान भी कांग्रेस के नेताओं ने उनके साथ मुलाकात की और कहा था कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनका पंचायती राज विभाग में विलय किया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी कोई सुध नहीं ली गई है.

Zilla Parishad cadre employees on mass leave in Kullu.
ढालपुर में जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम.

सरकार को कर्मचारी का 15 दिन का अल्टीमेटम: जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने कहा कि अब इस बारे पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने 1 दिन की सामूहिक अवकाश लिया है और 15 दिन का अल्टीमेटम सरकार को दिया गया है. अगर सरकार के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे आगामी कदम उठाएंगे. वहीं, कुल्लू ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जिला कुल्लू के 235 पंचायतों में यह कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें छठे वित्त आयोग के तहत कोई लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके चलते भी उन्हें हर माह 10 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार कर्मचारियों का जल्द से जल्द पंचायती राज विभाग में विलय करे, ताकि कर्मचारियों को अपने भविष्य के लिए चिंता ना करनी पड़े.

ये भी पढे़ं: Rules Change From July : जुलाई में हो रहे ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

जिला परिषद कैडर कर्मचारी का हिमाचल सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के कर्मचारी अब पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार को भी इस विषय में निर्णय लेने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर 15 दिनों के भीतर सरकार के द्वारा इस विषय में निर्णय नहीं लिया गया, तो जिला परिषद कैडर कर्मचारी संघ के द्वारा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. सामूहिक अवकाश के चलते ढालपुर में भी जिला परिषद कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया.

Zilla Parishad cadre employees on mass leave in Kullu.
ढालपुर में सामूहिक अवकाश पर जिला परिषद कैडर कर्मचारी.

ढालपुर में कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश: इस दौरान जिला परिषद कर्मचारी कैडर के जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने बताया कि वे साल 1999 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार के द्वारा उनके लिए कोई स्थायी नीति तैयार नहीं की गई है. सुदर्शन ठाकुर ने कहा कि जब उन्होंने पूर्व में पैन डाउन स्ट्राइक की थी, तो उस दौरान भी कांग्रेस के नेताओं ने उनके साथ मुलाकात की और कहा था कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनका पंचायती राज विभाग में विलय किया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी कोई सुध नहीं ली गई है.

Zilla Parishad cadre employees on mass leave in Kullu.
ढालपुर में जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम.

सरकार को कर्मचारी का 15 दिन का अल्टीमेटम: जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने कहा कि अब इस बारे पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने 1 दिन की सामूहिक अवकाश लिया है और 15 दिन का अल्टीमेटम सरकार को दिया गया है. अगर सरकार के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे आगामी कदम उठाएंगे. वहीं, कुल्लू ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जिला कुल्लू के 235 पंचायतों में यह कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें छठे वित्त आयोग के तहत कोई लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके चलते भी उन्हें हर माह 10 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार कर्मचारियों का जल्द से जल्द पंचायती राज विभाग में विलय करे, ताकि कर्मचारियों को अपने भविष्य के लिए चिंता ना करनी पड़े.

ये भी पढे़ं: Rules Change From July : जुलाई में हो रहे ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

Last Updated : Jun 27, 2023, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.