कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, पर्यटन सीजन के चलते अब कई जगहों पर नशे का कारोबार भी बढ़ रहा है. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी नशे के कारोबार पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है और इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने अफीम और हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की है.
पुलिस ने अब अफीम और हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मनाली पुलिस से मिली सूचना के अनुसार थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वन बिहार पार्किंग समीप फायर स्टेशन मनाली में एक गाड़ी की तलाशी ली तो दिलजोत सिंह विर्क (29 वर्ष) पुत्र श्री नवदीप सिंह विर्क निवासी संगतपुरा डाकघर व तहसील समाना जिला पटियाला (पंजाब) के कब्जे से 08 ग्राम अफीम व 6 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अब अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा.
SP कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और नशे के कारोबार से जुड़े हुए सभी लोगों पर पुलिस नजर बनाए रखे हुए हैं. ऐसे में जिला कुल्लू की जनता भी नशा मुक्त कुल्लू बनाने में पुलिस का सहयोग करें.
Read Also- Bilaspur News: झंडूता के बडोल में पशुशाला में जिंदा जला बुजुर्ग, मौत