कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुल्लू पुलिस के द्वारा आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी में 708 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
वहीं, पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम इलाके की गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम जब जरी की एमपीसीएल कॉलोनी के पास पहुंची तो आरोपी वहां पहले से ही मौजूद था. इस दौरान यहां गश्त पर तैनात पुलिस ने व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास से 708 ग्राम चरस पकड़ी. आरोपी व्यक्ति की पहचान 26 वर्षीय लोतम राम के रूप में हुई है. आरोपी जिला कुल्लू के तहसील भुंतर डाकघर जरी के डुंखरा का निवासी है.
एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने चरस और अन्य नशा तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर लिया है. जिसके चलते कुल्लू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल रही है. उन्होंने बताया कि बीते दिन ही कुल्लू जिला की मनाली पुलिस ने एक महिला को 20.43 ग्राम हेरोइन के साथ मनाली वॉल्वो बस स्टैंड के पास गिरफ्तार किया था. इसके अलावा जगात खाना में भी करीब 11 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी जिला कुल्लू में पुलिस की कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में चिट्टा बना पुलिस महकमे के लिए सिर दर्द, साल 2022 में 1.164 KG चिट्टा बरामद