कुल्लू: जिला कुल्लू के कुल्लू नगर परिषद, मनाली नगर परिषद, नगर पंचायत भुंतर व नगर पंचायत बंजार में नगर निकायों में उम्मीदवारों के लिए मतदान जारी है. मतदान में भाग लेने के लिए जहां बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. वहीं, युवा मतदाता भी जोश के साथ मतदान के लिए आ रहे हैं.
मतदान के लिए युवा उत्साहित
युवा मतदाता अपने पहले मत का प्रयोग करने के दौरान उत्साहित हैं वहीं वे उम्मीदवारों से भी अपने इलाके की विकास की उम्मीद लगाए बैठे हैं. कुल्लू नगर परिषद में भी नए मतदाताओं ने जहां अपने मत का प्रयोग किया वहीं उन्होंने अपने विचार भी साझा किए. नए मतदाताओं का कहना है कि पहली बार मत का इस्तेमाल करके वह अब अपने शहर के विकास में भी भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपने उम्मीदवारों से उम्मीद है कि वे अपने वार्ड का विकास अच्छी तरह से करें.
उम्मीदवारों से विकास की उम्मीद
युवा मतदाताओं का कहना है कि कुल्लू नगर परिषद में अभी भी कई विकास कार्यों का होना बाकी है, जिनमें से कई विकास कार्य मूलभूत सुविधाओं से संबंध रखते हैं. युवा मतदाता ममता, शान्य शर्मा, जाह्नवी शर्मा का कहना है कि कुल्लू के वार्ड नंबर 6 में सबसे ज्यादा व्यापारिक प्रतिष्ठान है, लेकिन यहां पर पार्किंग की समस्या लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के अपने वाहन में खरीदारी करने के लिए आने पर यहां पर गाड़ी को पार्क करना एक बड़ी समस्या है.
इन मुद्दों पर विकास की उम्मीद
इसके अलावा छोटे बच्चों को खेलने के लिए पार्क की कोई व्यवस्था नहीं है. पूरा वार्ड बाजार बना हुआ है और बच्चे भी अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. ऐसे में वे अपने चयनित होने वाले उम्मीदवारों से वार्ड के विकास की उम्मीद रखते हैं, ताकि आने वाले दिनों में कुल्लू नगर परिषद के सभी वार्ड विकास के पथ पर अग्रसर हो सकें.
15 मतदान केंद्र में हो रहा मतदान
गौर रहे कि कुल्लू नगर परिषद के 11 वार्डो में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर पहली बार अपने मत का प्रयोग करने के लिए युवा भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.