कुल्लू: सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छठी और नौंवीं कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी. इस परीक्षा के लिए 23 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन एके पॉल ने बताया कि छठी कक्षा में लड़कों की कुल 80 सीटें भरी जाएंगी. इन सीटों के लिए एक अप्रैल 2008 और 31 मार्च 2010 (दोनों दिन सहित) के बीच जन्में लड़कें पात्र होंगे. नौंवीं कक्षा की खाली 10 सीटों के लिए एक अप्रैल 2005 और 31 मार्च 2007 बीच जन्में व किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं में अध्ययनरत या आठवीं पास लड़के आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानाचार्य ने बताया कि छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में दी जा सकती है, जबकि नौंवीं की प्रवेश परीक्षा केवल इंग्लिश मीडियम में ही होगी. इस परीक्षा के लिए सुजानपुर टीहरा, शिमला, धर्मशाला, मंडी, ऊना, चंबा, नाहन और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है. स्कूल के दूरभाष नंबर 01972-272024, 272039 या 272040 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढे़ं-अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियों से भगाए जाते हैं भूत प्रेत, अंगारों पर नाचते हैं मुखौटाधारी