ETV Bharat / state

मतदान के लिए तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, यहां माइनस में पहुंच जाता है तापमान

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 2:23 PM IST

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर मतदान की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. लाहौल स्पीति जिले के काजा उपमंडल के तहत आने वाले टशीगंग गांव में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र (World Highest Polling station Tashigang) है. सर्दियों में यहां पर तापमान माइनस में पहुंच जाता है, ऐसे में चुनाव आयोग को यहां पर खास इंतजाम करने पड़ते हैं. इस गांव के कुल 52 मतदाता हैं, जो इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

World Highest Polling station Tashigang
दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ है. जिसके तहत पोलिंग पार्टियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन चुनावों में टशीगंग गांव (Tashigang Village of lahaul spiti) भी अपनी अहम भूमिका अदा करेगा. टशीगंग में स्थापित मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र (World Highest Polling station Tashigang) है और यह मतदान केंद्र लाहौल स्पीति जिले के काजा उपमंडल के तहत आता है. यह मतदान केंद्र चीन की सीमा के साथ भी सटा हुआ है.

टशीगंग से पहले दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हिक्किम में था, जो 4,446 मीटर की ऊंचाई पर स्थित था. लेकिन बाद में टशीगंग में भी 15,256 फीट की ऊंचाई पर मतदान केंद्र स्थापित किया गया और अब टशीगंग मतदान में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. हालांकि इन दिनों यहां तापमान माइनस में पहुंचना शुरू हो गया है और ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी यहां मतदान करवाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना होगा. लेकिन बीते लोकसभा उपचुनाव के दौरान यहां लोगों ने खुलकर मतदान किया था और लोकसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इस बार यहां 52 मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे.

टशीगंग मतदान केंद्र.
टशीगंग मतदान केंद्र.

जिले में 24,744 मतदाता करेंगे मतदान: लाहौल स्पीति जिले में अब की बार 24,744 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 12,293 पुरुष, 12,451 महिलाएं और 695 सर्विस वोटर हैं. वहीं, 15,256 फीट की ऊंचाई पर टशीगंग सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. इस मतदान केंद्र में 30 पुरुष और 22 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. लाहौल स्पीति में कुल 92 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और घाटी में 720 मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. स्पीति घाटी के काजा पोलिंग बूथ पर सबसे अधिक 806 मतदाता हैं तथा सबसे कम 38 मतदाता लिंगर में हैं.

टशीगंग गांव के मतदाता.
टशीगंग गांव के मतदाता.

लाहौल स्पीति जिले के निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि यहां पर पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि टशीगंग में भी मतदान संपन्न करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और शांतिपूर्ण तरीके से सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. (Himachal election 2022).

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी मतदान के लिए उत्सुक, लोगों को भी कर रहे जागरूक

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ है. जिसके तहत पोलिंग पार्टियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन चुनावों में टशीगंग गांव (Tashigang Village of lahaul spiti) भी अपनी अहम भूमिका अदा करेगा. टशीगंग में स्थापित मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र (World Highest Polling station Tashigang) है और यह मतदान केंद्र लाहौल स्पीति जिले के काजा उपमंडल के तहत आता है. यह मतदान केंद्र चीन की सीमा के साथ भी सटा हुआ है.

टशीगंग से पहले दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हिक्किम में था, जो 4,446 मीटर की ऊंचाई पर स्थित था. लेकिन बाद में टशीगंग में भी 15,256 फीट की ऊंचाई पर मतदान केंद्र स्थापित किया गया और अब टशीगंग मतदान में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. हालांकि इन दिनों यहां तापमान माइनस में पहुंचना शुरू हो गया है और ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी यहां मतदान करवाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना होगा. लेकिन बीते लोकसभा उपचुनाव के दौरान यहां लोगों ने खुलकर मतदान किया था और लोकसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इस बार यहां 52 मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे.

टशीगंग मतदान केंद्र.
टशीगंग मतदान केंद्र.

जिले में 24,744 मतदाता करेंगे मतदान: लाहौल स्पीति जिले में अब की बार 24,744 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 12,293 पुरुष, 12,451 महिलाएं और 695 सर्विस वोटर हैं. वहीं, 15,256 फीट की ऊंचाई पर टशीगंग सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. इस मतदान केंद्र में 30 पुरुष और 22 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. लाहौल स्पीति में कुल 92 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और घाटी में 720 मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. स्पीति घाटी के काजा पोलिंग बूथ पर सबसे अधिक 806 मतदाता हैं तथा सबसे कम 38 मतदाता लिंगर में हैं.

टशीगंग गांव के मतदाता.
टशीगंग गांव के मतदाता.

लाहौल स्पीति जिले के निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि यहां पर पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि टशीगंग में भी मतदान संपन्न करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और शांतिपूर्ण तरीके से सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. (Himachal election 2022).

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी मतदान के लिए उत्सुक, लोगों को भी कर रहे जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.