कुल्लू: पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-2 में बिजली उत्पादन एवं परीक्षण कार्य के लिए सुरंग में पानी भरने का काम 10 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है. जिलाधीश यूनुस ने इस दौरान सैंज और गड़सा घाटी में नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है.
![work of parvati project will start soon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/images-31554456249464-14_0504email_00281_406.jpeg)
डीसी कुल्लू ने कहा कि सुरंग में पानी भरने के कार्य के दौरान सैंज और गड़सा घाटी के नालों का जल स्तर अचानक ज्यादा या कम हो सकता है. इसको देखते हुए स्थानीय निवासी नदी-नालों के नजदीक न जाएं और अपने पशुओं को भी नालों से दूर रखें. डीसी ने एनएचपीसी के अधिकारियों को इस संबंध में सैंज और गड़सा घाटी के लोगों को लाउड स्पीकर्स और अन्य माध्यमों से भी सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
![work of parvati project will start soon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/images-31554456249464-14_0504email_00281_406.jpeg)