ETV Bharat / state

10 अप्रैल से शुरू होगा पार्वती प्रोजेक्ट का काम, DC कुल्लू ने की ऐहतियात बरतने की अपील - पार्वती प्रोजेक्ट

10 अप्रैल से शुरू होगा पार्वती प्रोजेक्ट का परीक्षण कार्य. डीसी कुल्लू ने हें सैंज-गड़सा के लोगों से की सावधानी बरतने की अपील.

पार्वती प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 5:28 PM IST

कुल्लू: पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-2 में बिजली उत्पादन एवं परीक्षण कार्य के लिए सुरंग में पानी भरने का काम 10 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है. जिलाधीश यूनुस ने इस दौरान सैंज और गड़सा घाटी में नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है.

work of parvati project will start soon
पार्वती प्रोजेक्ट

डीसी कुल्लू ने कहा कि सुरंग में पानी भरने के कार्य के दौरान सैंज और गड़सा घाटी के नालों का जल स्तर अचानक ज्यादा या कम हो सकता है. इसको देखते हुए स्थानीय निवासी नदी-नालों के नजदीक न जाएं और अपने पशुओं को भी नालों से दूर रखें. डीसी ने एनएचपीसी के अधिकारियों को इस संबंध में सैंज और गड़सा घाटी के लोगों को लाउड स्पीकर्स और अन्य माध्यमों से भी सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

work of parvati project will start soon
पार्वती प्रोजेक्ट

कुल्लू: पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-2 में बिजली उत्पादन एवं परीक्षण कार्य के लिए सुरंग में पानी भरने का काम 10 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है. जिलाधीश यूनुस ने इस दौरान सैंज और गड़सा घाटी में नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है.

work of parvati project will start soon
पार्वती प्रोजेक्ट

डीसी कुल्लू ने कहा कि सुरंग में पानी भरने के कार्य के दौरान सैंज और गड़सा घाटी के नालों का जल स्तर अचानक ज्यादा या कम हो सकता है. इसको देखते हुए स्थानीय निवासी नदी-नालों के नजदीक न जाएं और अपने पशुओं को भी नालों से दूर रखें. डीसी ने एनएचपीसी के अधिकारियों को इस संबंध में सैंज और गड़सा घाटी के लोगों को लाउड स्पीकर्स और अन्य माध्यमों से भी सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

work of parvati project will start soon
पार्वती प्रोजेक्ट
पार्वती प्रोजेक्ट का परीक्षण 10 से, सावधान रहें सैंज-गड़सा के निवासी
कुल्लू
  पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-2 में बिजली उत्पादन एवं परीक्षण कार्य के लिए सुरंग में पानी भरने का कार्य 10 अप्रैल से आरंभ किया जा रहा है। जिलाधीश यूनुस ने इस दौरान सैंज और गड़सा घाटी में नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है।
  उन्होंने बताया कि सुरंग में पानी भरने के कार्य के दौरान सैंज और गड़सा घाटी के नालों का जल स्तर अचानक ज्यादा या कम हो सकता है। इसको देखते हुए स्थानीय निवासी नदी-नालों के नजदीक न जाएं और अपने पशुओं को भी नालों से दूर रखें। उपायुक्त ने एनएचपीसी के अधिकारियों को इस संबंध में सैंज और गड़सा घाटी के लोगों को लाउड स्पीकरों और अन्य माध्यमों से भी सूचित करने के निर्देश दिए हैं। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.