कुल्लूः आनी की दलाश पंचायत के रिवाडी गांव में शुक्रवार देर रात तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. आगजनी की घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. मकान के साथ लगते एक गोदाम भी आग की लपटों में जल कर पूरी तरह राख हो गया.
जानकारी के अनुसार आगजनी के दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था. घर के सभी सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे. अग्निशमन विभाग की टीम को मकान मालिक के भाई ने शनिवार देर रात सूचित किया और पंचायत प्रधान मोहर सिंह ने शनिवार सुबह अग्निकांड की सूचना पुलिस को दी. आगजनी की घटना में करीब 7 लाख रुपये की नुकसान की आशंका है.
सूचना के बाद देर रात जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक पूरा मकान जलकर राख हो गया था. इसी के साथ राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुक्सान का आंकलन किया. एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित को प्रशासन की ओर से यथा संभव सहायता प्रदान की जाएगी.