कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा और आकर्षक बनाने के लिए इस साल कई अहम प्रतियोगिताएं शामिल की जा रही है. इस साल कुल्लू दशहरा में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता की विजेता टीमों पर धन बरसेगा. पहली बार महिला पहलवान भी दमखम दिखाएंगीं. 9 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जानी है. उत्तर 7100 से लेकर 61,000 रुपये तक इनाम टीमों को दिया जाएगा.
बता दें कि भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 61 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. उपविजेता टीम को 51 हजार के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड्डी और रस्साकशी के मुकाबले भी होंगे. इसमें कुल्लू जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे. ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के महिला और पुरुष कबड्डी में पहला पुरस्कार 35,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 25,000 रुपये ट्रॉफी होगी.
वॉलीबॉल पुरुष में पहला पुरस्कार 35,000 रुपये और ट्रॉफी, दूसरा पुरस्कार 25,000 रुपये ट्रॉफी, महिला रस्साकशी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7100 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी को मिला 'ग्लोबल गोलकीपर' अवॉर्ड, कहा- यह करोड़ों भारतीयों का सम्मान
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं, जो भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है. वह तीन अक्टूबर तक अपना प्रवेश शुल्क 500 रुपये प्रति टीम जिला युवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में पंजीकृत/ जमा करवा दें. इसके बाद किसी भी टीम को इस प्रतियोगिता में प्रवेश नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: साहब! समय पर अस्पताल कैसे पहुंचेंगे मरीज, 'बीमार एंबुलेंस' को धक्का लगाकर करना पड़ता है स्टार्ट