कुल्लू: जिला कुल्लू के घलियाड़ की रहने वाली महिला कुम्भू देवी (उम्र 55) का रास्ते पर चलते हुए पैर फिसल गया, जिसके चलते महिला की मौत हो गई. वहीं, बंजार पुलिस ने भी महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
महिला की मौत की खबर सुनते ही मशियार पंचायत के घलियाड़ गांव में भी मातम का माहौल छा गया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला ग्राम पंचायत शरची के शलवाड़ गांव में अपनी भांजी के घर पर बेटी के पैदा होने पर बधाई देने के लिए गई हुई थी. जब महिला अपने गांव की ओर वापस लौट रही थी, तो तलियाड़ मोड़ के पास उसका पैर फिसल गया और वह 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा लुढ़क गई.
महिला की भतीजी ने जब उसके गिरने की आवाज सुनी तो उसने अन्य ग्रामीणों को भी सूचित किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिसकर्मियों ने दमकल कर्मियों की मदद से महिला को खाई से ऊपर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं, डीएसपी बिन्नी मिन्हास (DSP Binny Minhas) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा महिला की मौत पैर फिसलने के कारण हुई है. महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अब मामले में अगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग की आंखों के सामने बह गए बहू और पोता, बेटे को तलाश रही ये आंखें
ये भी पढ़ें- पांच बेटियों की मां का दुख देख कर पसीजा सीएम जयराम का दिल, दो लाख की सहायता राशि जारी