कुल्लूः जिला कुल्लू के भुंतर थाना में तैनात एसआई गरिमा सूर्या को दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से महिला कोविड योद्धा रियल हीरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. गरिमा सूर्या हिमाचल की एकमात्र महिला हैं, जिनका इस अवॉर्ड के लिये नाम चयनित किया गया था.
केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
भुंतर थाना की प्रभारी गरिमा सूर्या को विज्ञान भवन दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से महिला कोविड योद्धा रियल हीरो अवार्ड से पुरस्कृत किया है. भुंतर थाना प्रभारी के तौर पर एसआई गरिमा सूर्या ने 24 घंटे बजौरा नाके पर बखूबी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा के रूप में 4 माह बिना किसी छुट्टी के ड्यूटी निभाई.
सिरमौर की रहने वाली हैं गरिमा सूर्या
गरिमा सूर्या जिला सिरमौर के नौहराधार के गांव देवामानल की रहने वाली हैं. सितम्बर, 2016 में गरिमा सूर्या ने हिमाचल पुलिस में सेवाएं शुरू की थीं. इसके बाद पिछले 4 वर्षों से गरिमा सूर्या महिला थाना एसएचओ कुल्लू और वर्तमान में भुंतर पुलिस थाने में बतौर एसएचओ बेहतरीन सेवाएं दे रही हैं. गरिमा सूर्या को राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से द रियल हीरो अवॉर्ड से सम्मानित होने पर डीजीपी संजय कुंडू और एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- टौणीदेवी में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत रैली का आयोजन, पूर्व CM भी रहे मौजूद