ETV Bharat / state

मनाली में माइनस तापमान में विंटर कार्निवाल, 16 हसीनाओं ने बिखेरे जलवे - मनाली में विंटक क्वीन प्रतियोगिता

मनाली की खूबसूरत वादियों में विंटर कार्निवाल ने वहां की खूबसूरती में और चांर चांद लगा दिए है. माइनस तापमान में मनुरंगशाला में 16 हसीनाओं ने अलग-अलग अंदाज में हुस्न के जलवे बिखेरे. अंतिम दिन 10 लड़कियां फाइनल राउंड के लिए अब यह हुनर दिखाएंगी.

Winter Queen Contest in Winter Carnival
मनाली में माइनस तापमान में विंटर कार्निवाल, 16 हसिनाओं ने बिखेरे जलवे
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 4:36 PM IST

मनाली: माइनस तापमान में विंटर कार्निवाल के दौरान 16 हसीनाओं ने जलवा दिखाकर अगले दौर के लिए अपनी दावेदारी पेश की. अंतिम राउंड में 10 सुंदरियों को चुना जाएगा. उसके बाद ताज किसके सिर सजेगा यह वक्त तय करेगा, लेकिन सभी लड़कियों का हौसला देखकर अहसास किया जा सकता था कि उनका जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा कितना मजबूती के साथ खड़ा है. लड़कियों ने बताया इस मौसम में प्रतियोगिता में भाग लेना किसी चुनौती से कम नहीं, लेकिन विंटर कार्निवाल को सही मायनों में यही मौसम चरितार्थ करता है.

जानकारी के मुताबिक विंटर कार्निवाल की पहचान कहे जाने वाली विंटर क्वीन का दूसरा राउंड मनुरंगशाला में आयोजित किया गया, जिसमें विंटर क्वीन में भाग लेने आई सभी लड़कियों ने माइनस तापमान में रैंप पर उतर कर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि सोमवार को विंटर क्वीन के दूसरे राउंड का आयोजन किया था जिसमें 16 हसीनाओं ने अपना हुनर दिखाया. अन्तिम दिन 16 में से दस लड़कियां फाइनल राउण्ड के लिए चुनी जाएंगी. विंटर कार्निवाल के चौथे दिन देश के अलग अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें: 55 साल के हुए सीएम जयराम ठाकुर, जन्मदिन पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का किया शुभारंभ

मनाली: माइनस तापमान में विंटर कार्निवाल के दौरान 16 हसीनाओं ने जलवा दिखाकर अगले दौर के लिए अपनी दावेदारी पेश की. अंतिम राउंड में 10 सुंदरियों को चुना जाएगा. उसके बाद ताज किसके सिर सजेगा यह वक्त तय करेगा, लेकिन सभी लड़कियों का हौसला देखकर अहसास किया जा सकता था कि उनका जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा कितना मजबूती के साथ खड़ा है. लड़कियों ने बताया इस मौसम में प्रतियोगिता में भाग लेना किसी चुनौती से कम नहीं, लेकिन विंटर कार्निवाल को सही मायनों में यही मौसम चरितार्थ करता है.

जानकारी के मुताबिक विंटर कार्निवाल की पहचान कहे जाने वाली विंटर क्वीन का दूसरा राउंड मनुरंगशाला में आयोजित किया गया, जिसमें विंटर क्वीन में भाग लेने आई सभी लड़कियों ने माइनस तापमान में रैंप पर उतर कर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि सोमवार को विंटर क्वीन के दूसरे राउंड का आयोजन किया था जिसमें 16 हसीनाओं ने अपना हुनर दिखाया. अन्तिम दिन 16 में से दस लड़कियां फाइनल राउण्ड के लिए चुनी जाएंगी. विंटर कार्निवाल के चौथे दिन देश के अलग अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें: 55 साल के हुए सीएम जयराम ठाकुर, जन्मदिन पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का किया शुभारंभ

Intro:लोकेशन मनाली

विंटर क्वीन के ताज के लिए आज रैंप पर उतरी 16 हसीनायें।

माईन्स तापमान में रैंप पर उतरी 16 हसीनायें ।Body:एंकर:- विंटर कार्निवाल की पहचान कहे जाने वाली विंटर क्वीन का आज दूसरा राउंड मनाली की मनुरंगशाला में आयोजीत किया गया जिसमें विेंटर क्वीन में भाग लेने आई सभी लडकियों ने माईन्स तापमान में रैंप पर उतर कर अपने हुसन के जलवे बिखेरे । रैंप पर आज 16 हसीनाओं ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया । बता दें की आज विंटर क्वीन के दूसरे राउंड का आयोजन किया था जिसमें 16 हसीनाओं ने अपने हुसन के जलवे बिखेरे कल अन्तिम दिन 16 में से दस लडकियां फाइनल रांउण्ड के लिए चुनी जायेंगी । तथा फिर इनमें से किसी एक के सर विंटर क्वीन का ताज सजेगा। वंही विंटर कार्निवाल के चौथे दिन देश के अलग अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। वहीं विंटर क्वीन में भाग लेने आई लडकियों का कहना है कि इस बार मुकाबला भी काफी कठिन होने वाला है और उन्हें यंहा आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनका कहना है कि मनाली में माईन्स तापमान में विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेना किसी चुनौती से कम नही क्योंकि यंहा पर तापमान माईनस में हैं। उनका कहना है कि आज उन्होने टॉप 16 में अपनी जगह बनाई है इसकी उन्हें काफी खुशी है

बाइट:-विंटर क्वीन प्रतिभागी।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा ,मनाली

9418711004 ,Conclusion:
Last Updated : Jan 6, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.