मनाली: माइनस तापमान में विंटर कार्निवाल के दौरान 16 हसीनाओं ने जलवा दिखाकर अगले दौर के लिए अपनी दावेदारी पेश की. अंतिम राउंड में 10 सुंदरियों को चुना जाएगा. उसके बाद ताज किसके सिर सजेगा यह वक्त तय करेगा, लेकिन सभी लड़कियों का हौसला देखकर अहसास किया जा सकता था कि उनका जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा कितना मजबूती के साथ खड़ा है. लड़कियों ने बताया इस मौसम में प्रतियोगिता में भाग लेना किसी चुनौती से कम नहीं, लेकिन विंटर कार्निवाल को सही मायनों में यही मौसम चरितार्थ करता है.
जानकारी के मुताबिक विंटर कार्निवाल की पहचान कहे जाने वाली विंटर क्वीन का दूसरा राउंड मनुरंगशाला में आयोजित किया गया, जिसमें विंटर क्वीन में भाग लेने आई सभी लड़कियों ने माइनस तापमान में रैंप पर उतर कर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे.
बता दें कि सोमवार को विंटर क्वीन के दूसरे राउंड का आयोजन किया था जिसमें 16 हसीनाओं ने अपना हुनर दिखाया. अन्तिम दिन 16 में से दस लड़कियां फाइनल राउण्ड के लिए चुनी जाएंगी. विंटर कार्निवाल के चौथे दिन देश के अलग अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें: 55 साल के हुए सीएम जयराम ठाकुर, जन्मदिन पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का किया शुभारंभ