ETV Bharat / state

Manali Winter Carnival: हिमाचली स्टार कलाकारों के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या, खूब थिरके दर्शक

मनाली विंटर कार्निवल 2023 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली स्टार कलाकारों के नाम रही. गायक कुमार साहिल, रमेश ठाकुर और रोजी शर्मा ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. (Manali Winter Carnival 2023)

Manali Winter Carnival 2023.
मनाली विंटर कार्निवल 2023.
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 12:35 PM IST

मनाली विंटर कार्निवल 2023.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक कुमार साहिल, रमेश ठाकुर और रोजी शर्मा के नाम रही. सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर मनु रंगशाला की दर्शक दीर्घा को खूब नचाया. कुमार साहिल ने जो तेनु धूप लगया, तू मेरी हीर से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके अलावा दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, कैसे हुआ क्यों हुआ, केसरिया तेरा इश्क, हाई रेटेड गबरू जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया. (Manali Winter Carnival 2023)

कुल्लू के गायक रमेश ठाकुर ने क्या हुआ तेरा वादा से गाने की शुरुआत की और इसके अलावा गला दिले री कुन सा जाने ओ मेरी चंद्रा, मन मोजी हो मैं ता मन मोजी, तू हो गई मुंडे दी, इश्क तेरा तड़पावे, मने पल पल याद सतावे, दुइ गपा हो बिमला, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया. लाहौल की कलाकार रोजी शर्मा ने पोटू आलिये भांजिये पोटू लाना की ढाठु हो, धाने री सेरी, जिसपे आंगमो एकी रंगा सूट, अम्मा जुले जैसे गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया.

कुशल वर्मा ने झेचे री लाना शोरी, ओछी वीने सराजनिएं, आइए छेजीए साजा लगा, रंग बरसे बड़ा बांका जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया. इन स्टार कलाकारों से पहले प्रदेश के कलाकारों कुल्लू की शिला ठाकुर ने अम्मा जुले, भाई साब जी केलंग शेला, शेष राम शनागी ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया. विंटर कार्निवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एडी परियोजना से अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने सभी को विंटर कार्निवाल की बधाई दी.(Winter Carnival in Manali) (Second cultural evening of Manali Winter Carnival)

ये भी पढ़ें: मनाली विंटर कार्निवल के दूसरे दिन हुआ महानाटी का आयोजन, वाद्ययंत्रों की धुनों से गूंज उठा माल रोड

मनाली विंटर कार्निवल 2023.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक कुमार साहिल, रमेश ठाकुर और रोजी शर्मा के नाम रही. सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर मनु रंगशाला की दर्शक दीर्घा को खूब नचाया. कुमार साहिल ने जो तेनु धूप लगया, तू मेरी हीर से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके अलावा दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, कैसे हुआ क्यों हुआ, केसरिया तेरा इश्क, हाई रेटेड गबरू जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया. (Manali Winter Carnival 2023)

कुल्लू के गायक रमेश ठाकुर ने क्या हुआ तेरा वादा से गाने की शुरुआत की और इसके अलावा गला दिले री कुन सा जाने ओ मेरी चंद्रा, मन मोजी हो मैं ता मन मोजी, तू हो गई मुंडे दी, इश्क तेरा तड़पावे, मने पल पल याद सतावे, दुइ गपा हो बिमला, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया. लाहौल की कलाकार रोजी शर्मा ने पोटू आलिये भांजिये पोटू लाना की ढाठु हो, धाने री सेरी, जिसपे आंगमो एकी रंगा सूट, अम्मा जुले जैसे गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया.

कुशल वर्मा ने झेचे री लाना शोरी, ओछी वीने सराजनिएं, आइए छेजीए साजा लगा, रंग बरसे बड़ा बांका जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया. इन स्टार कलाकारों से पहले प्रदेश के कलाकारों कुल्लू की शिला ठाकुर ने अम्मा जुले, भाई साब जी केलंग शेला, शेष राम शनागी ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया. विंटर कार्निवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एडी परियोजना से अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने सभी को विंटर कार्निवाल की बधाई दी.(Winter Carnival in Manali) (Second cultural evening of Manali Winter Carnival)

ये भी पढ़ें: मनाली विंटर कार्निवल के दूसरे दिन हुआ महानाटी का आयोजन, वाद्ययंत्रों की धुनों से गूंज उठा माल रोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.