कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में शिखर की ओर हिमाचल का नारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दे रहे हैं, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है. कुल्लू ब्लॉक की भुईंन पंचायत के सेरी जांगली गांव में लोग बीते 5 दिनों से पानी की समस्या झेल रहे हैं.
गांव में लगभग 10 परिवार के 100 लोग रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें समय पर पानी की सप्लाई नहीं की जाती. इसके साथ ही नलों में आने वाला पानी भी साफ नहीं है. गंदे पानी की वजह से कई बच्चे और गंभीर बीमारियों की चपेट में रहे हैं. हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी कई बार विभाग के समक्ष समस्या उठाई गई है पर कोई हल नहींं निकला.
एसडीओ को समस्या से करवाया अवगत
वहीं, इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग शमशी डिवीजन 2 के एसडीओ गौरव शर्मा को ज्ञापन सौंपा और पानी न आने की समस्या के बारे में अवगत करवाया. एसडीओ की ओर से जल्द ग्रामीणों को समस्या का हल करने का आश्वासन दिया गया है.
समस्या का हल न होने पर जलशक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव
ग्रामीण महिला अनुराधा ने कहा कि रोज पानी समय पर न आने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गंदा पानी आने की वजह से बच्चे पीलिया का शिकार हो रहे हैं. कई लोगों को बुखार और दस्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसडीओ गौरव शर्मा की ओर से उन्हें समस्या के हल करने का आश्वासन दिया गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समस्या का समाधान ना होने पर वह खाली बर्तनों के साथ जलशक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे. वहीं, ग्रामीण डोला राम ने कहा कि वे पानी की समस्या को जनमंच, 1100 हेल्पलाइन पर उठा चुके हैं पर आजतक कोई हल नहीं निकला.
जल्द होगा समस्या का हल
इस मामले में जब जलशक्ति विभाग के एसडीओ गौरव शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पानी की समस्या के बारे बताया है और जल्द ही इसको हल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर के विकिपीडिया से छेड़छाड़, शातिर ने भरी गलत जानकारी, जांच में जुटा विभाग