कुल्लू: जिला कुल्लू की खराहल घाटी की 6 पंचायतों को इस साल फिर से गर्मियों में पेयजल समस्या का सामना करना होगा. हालांकि यहां पर जल शक्ति विभाग द्वारा पीने का पानी पहुंचाने के लिए योजना तैयार की जा रही है. लेकिन इस योजना को तैयार होने में अभी समय लग सकता है. जिस कारण अगर गर्मियों में सूखे की स्थिति बनी तो इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कुल्लू जल शक्ति विभाग के द्वारा बनाई जा रही योजना के तहत पिरड़ी से खराहल की चोटी पर स्थित 16 टंकी बिजली महादेव (शलाधरा) के लिए पानी लिफ्ट किया जाएगा. इस योजना का 80 फीसद कार्य पूरा हो चुका है. इससे घाटी की छह पंचायतों की लगभग 12 हजार आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा. कुल्लू की खराहल घाटी में गर्मी, सर्दी दोनों ही मौसम में पेयजल का संकट रहता है. घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति कम है. ऐसे में हजारों ग्रामीणों को प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है.
प्राकृतिक स्त्रोतों में भी अब धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है, जो ग्रामीणों को लिए बड़ी समस्या है. इसके लिए कई बार घाटी के लोग जल शक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसी दिक्कत को देखते हुए यहां के लिए 16 टंकी योजना का निर्माण करवाया जा रहा है. अक्टूबर में यह योजना बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद यहां पर पानी की किल्लत नहीं रहेगी. इस योजना से खराहल घाटी की आबादी को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.
तीन चरणों में हो रहा कार्य: पिरड़ी से 16 टंकी उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है. प्रथम चरण में पिरड़ी से थर्कू तक कार्य पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में थर्कू से गोभा तक का निर्माण किया जा रहा है. तीसरे चरण में गोभा से 16 टंकी के लिए कार्य होगा. उठाऊ पेयजल योजना पिरड़ी से 16 टंकी के निर्माण से चंसारी, बंदल, सेऊगी, पुईद, तलोगी और चौकी डोभी की जनता लाभांवित होगी.
ये भी पढ़ें: Atal Tunnel Rohtang बनी पर्यटकों की पहली पसंद, अप्रैल के पहले हफ्ते में लाहौल पहुंचे 26 हजार से ज्यादा वाहन