ETV Bharat / state

हाथीथान और बड़ा भुईन के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, बीमारी का बढ़ा खतरा - गंदा पानी

हाथीथान और बड़ा भुईन गांव के लोग दूषित पानी पीने के चलते किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर विभाग को सूचित कर दिया है और समस्या का जल्द हल निकालने की गुहार लगाई है.

Water problem in Hathithan
हाथीथान में पानी की समस्या
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:11 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के हाथीथान और बड़ा भुईन गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इसके कारण ग्रामीण किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए ग्रामीणों ने विभाग से इस समस्या का हल जल्द निकालने की गुहार लगाई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पानी पीने के लायक नहीं है, लेकिन उन्हें मजबूरी में पीना पड़ रहा है. इस गंदे पानी से त्वचा से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं. साथ ही जिन बर्तनों में इस पानी को भरा जाता है, वो बर्तन भी खराब हो रहे हैं.

वीडियो

ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर लोग कोरोना महामारी के कारण भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. वहीं, अब दूषित पानी पीने से किसी भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. ग्रामीणों ने विभाग से इस समस्या का हल जल्द निकालने की गुहार लगाई है.

वहीं, बड़ा भुईन ग्राम पंचायत की प्रधान उषा ठाकुर ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर आईपीएच विभाग के जेई को फोन पर सूचित कर दिया गया है. जेई को बताया गया है कि बड़ा भुईन व हाथीथान के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं. इसलिए इस समस्या का हल जल्द निकाला जाए, ताकि लोगों को साफ पानी पीने को मिले.

इसके अलावा आईपीएच शमशी के एसडीओ राकेश अवस्थी ने कहा कि पानी का कुआं पार्वती नदी के साथ है. नदी में बरसात के कारण पानी गंदा आ रहा है, जिससे लोगों को समस्या पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि उसी क्षेत्र में विभाग ने एक और बोरवेल निकाला है. इसका पानी जोड़ कर ग्रामीणों को स्वच्छ जल जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में कोरोना के 5 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 9

कुल्लू: जिला कुल्लू के हाथीथान और बड़ा भुईन गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इसके कारण ग्रामीण किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए ग्रामीणों ने विभाग से इस समस्या का हल जल्द निकालने की गुहार लगाई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पानी पीने के लायक नहीं है, लेकिन उन्हें मजबूरी में पीना पड़ रहा है. इस गंदे पानी से त्वचा से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं. साथ ही जिन बर्तनों में इस पानी को भरा जाता है, वो बर्तन भी खराब हो रहे हैं.

वीडियो

ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर लोग कोरोना महामारी के कारण भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. वहीं, अब दूषित पानी पीने से किसी भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. ग्रामीणों ने विभाग से इस समस्या का हल जल्द निकालने की गुहार लगाई है.

वहीं, बड़ा भुईन ग्राम पंचायत की प्रधान उषा ठाकुर ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर आईपीएच विभाग के जेई को फोन पर सूचित कर दिया गया है. जेई को बताया गया है कि बड़ा भुईन व हाथीथान के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं. इसलिए इस समस्या का हल जल्द निकाला जाए, ताकि लोगों को साफ पानी पीने को मिले.

इसके अलावा आईपीएच शमशी के एसडीओ राकेश अवस्थी ने कहा कि पानी का कुआं पार्वती नदी के साथ है. नदी में बरसात के कारण पानी गंदा आ रहा है, जिससे लोगों को समस्या पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि उसी क्षेत्र में विभाग ने एक और बोरवेल निकाला है. इसका पानी जोड़ कर ग्रामीणों को स्वच्छ जल जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में कोरोना के 5 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 9

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.