कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा जल विद्युत परियोजना के डैम में अब अचानक से जलभराव हो गया है. जलभराव के कारण मलाणा डैम के गेट भी बंद हो गए हैं और बताया जा रहा है कि डैम को भी इससे क्षति पहुंची है. वहीं, जलभराव के कारण अब मलाणा डैम के ऊपर से पानी बह रहा है. ऐसे में अब कुल्लू प्रशासन ने भी नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को निर्देश जारी किए हैं और पार्वती नदी के किनारे गांव को भी खाली करने के बारे में कहा गया है.
हालांकि अभी तक पार्वती नदी का जलस्तर नहीं बढ़ा है, लेकिन अगर जल भराव के कारण डैम को कोई क्षति होती है तो पार्वती नदी में भारी बाढ़ आ सकती है और पार्वती नदी के किनारे दर्जनों गांव की चपेट में आ सकते हैं. गौर रहे कि बीते दिनों भी पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते मणिकर्ण घाटी का सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था और यहां पर कई घरों को भी नुकसान पहुंचा था. ऐसे में अब एक बार फिर से अगर पार्वती नदी में बाढ़ आती है तो इससे सड़कों सहित लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो सकता है.
उधर, इस विषय में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि मलाणा डैम में सिल्ट व पानी का अधिक भराव होने के कारण एहतियातन जिया, हाथी थान सहित पार्वती नदी के किनारे जरी से भुंतर तक के गांवों को खाली करवाया जा रहा है, ताकि कोई जानी नुकसान ना हो. प्रशासन की टीम भी पार्वती नदी में पानी के जल स्तर पर नजर बनाए रखे हुए है.
ये भी पढे़ं- Himachal Weather: हिमाचल में अभी और बिगड़ेगा मौसम, इस जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी