कुल्लू: कोरोना वायरस के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, एहतियात के तौर पर हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में ढील के चलते बाजारों में अतिरिक्त दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. खरीददारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ जुट रही है. ऐसे में जिला कुल्लू में भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने स्वयंसेवकों का सहारा लिया है.
कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, अखाड़ा बाजार, सरवरी सहित कई जगहों पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सेवक प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. स्वयंसेवी जगह-जगह दुकानों के बाहर खड़े होकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.
वहीं, वाहनों व लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में स्वयंसेवक अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कुल्लू में भी बाजार खुलने के बाद खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में भी पुलिस को खासी दिक्कतें पेश आ रही थी. ऐसे में पुलिस ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सेवकों का सहारा लिया है, ताकि सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया जा सके.
लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए पुलिस विभाग के एक कर्मचारी व सहभागिता टीम के एक सदस्य को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. स्वयंसेवी भी कुल्लू शहर के विभिन्न चौराहों में अपनी सेवा दे रहे हैं. एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, सहभागिता, स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों की सेवा ली जा रही है.