कुल्लू: जिला के बाशिंग में दृष्टि बाधित खेल संघ हिमाचल की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट और सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कुल्लू के समाजसेवी हेमराज शर्मा ने किया.
प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ियों को हिमाचल पैंथर्स और स्नो लेपर्ड हिमाचल के नाम से दो टीमों में बांटा गया है. प्रतियोगिता में पहला मैच दोनों टीमों के बीच खेला गया जिसमें स्नो लेपर्ड टीम ने 164 रन का लक्ष्य दूसरी टीम को दिया. वहीं, दूसरी टीम 52 रन से मैच हार गई.
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा और इसी के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी देव सदन में किया जाएगा. संघ के महासचिव बीआर कौशल ने बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि खेल मंत्री गोविंद ठाकुर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के ज्वालाजी कॉलेज में उपकेंद्रीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ये छात्र रहे अव्वल