कुल्लूः जिला के बंजार मेला ग्रांऊड के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आश्रय शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाता मंडी लोकसभा क्षेत्र से शिक्षित युवा को ही अपना मत दें और समझदारों को इशारा ही काफी होता है.
वीरभद्र सिंह ने अपने दो मिनट के भाषण में कहा कि वो बोलने के लिए तो एक घंटा भी बोल सकते हैं, लेकिन समय के अभाव में ज्यादा बोलना उचित नहीं रहेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दूसरों का दुख दर्द समझने वाला शिक्षित युवा को उतारा गया है. उन्होंने बंजार की जनता से कहा कि भारी से भारी मतों से आश्रय शर्मा को विजयी बनाएं .
वहीं, प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि पांच वर्षों में भाजपा सरकार काला धन विदेशों से लाने की बात की गई थी, परंतु भाजपा सरकार द्वारा लोगों की जेब पर नोट बंदी कर डाका डाला गया. सांसद द्वारा भी लोगों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए गए. 300 करोड़ की लागत से मंडी में नमक की खान खलकर और दस हजार युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन वो एक भी युवा को रोजगार नहीं दिला पाए.
वहीं आश्रय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर लोगों की भावनाओं को तराजू में तोलने का कार्य कर रहे हैं. आश्रय ने कहा कि वो आज बंजार में लोगों की भावनाओं से खेलने नहीं आए हैं, बल्कि लोगों के विकास के लिए चुनाव में उतरे हैं.