कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की दियार घाटी के शोंडा धार में हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने ढालपुर में रोष रैली निकाला और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है. वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और कुल्लू प्रशासन से मांग रखी है कि मृतक के परिजनों को पुलिस सुरक्षा दी जाए और इसके अलावा जो भी सरकारी गवाह है, उन्हें भी सुरक्षा दी जानी चाहिए. दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि जो 4 हत्याकांड के आरोपी हैं वह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. अब कुल्लू पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के हत्याकांड की घटना के सामने आने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है और लोग अब अकेले अपने घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. बता दें कि कि हवाई गांव का रहने वाला हरीश चंद 2 दिन पहले दशहरा उत्सव से वापस अपने घर आ रहा था. इस दौरान चार और युवक उसके साथ शामिल थे. शराब के नशे में चारों युवकों ने हरीश चंद पर हमला किया और डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने चारों युवकों को पहले शक के आधार पर लिया था और कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया.
पंचायत के प्रधान रेवतीराम का कहना है कि वे इस घटना की निंदा करते हैं. इसके अलावा मृतक के परिजनों को पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए. वहीं, इस मामले में जो सरकारी गवाह बने हुए हैं उनमें भी डर का माहौल बना हुआ है. उन्हें डर है कि आरोपी चारों युवक उनके साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. जिसके चलते उन्हें भी पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए. मृतक के पिता केहर चंद का कहना है कि उन्हें अन्य लोगों के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली कि उनके बेटे का शव रास्ते में पड़ा हुआ है. हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी उनके परिवार में डर का माहौल बना हुआ है.
वहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया कि हत्याकांड में जिस हथियार और डंडे का इस्तेमाल किया गया है. उसे भी पुलिस के द्वारा बरामद किया जाना चाहिए. इसके अलावा जिला कुल्लू में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए. ताकि इस तरह का हत्याकांड का मामला दोबारा सामने ना आ सके. पूरे इलाके में इस हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल है, इसलिए पुलिस को मृतक युवक के परिजनों तथा सरकारी गवाह को भी सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कुल्लू हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, हरीश चंद मर्डर केस में 4 युवक गिरफ्तार