ETV Bharat / state

दलयाड़ा सड़क बंद होने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

ग्राम पंचायत चकुरठा व कोटला के कई गांवों को जोड़ने वाली दलयाड़ा सड़क कई महीनों से बंद पड़ी है. सड़क के बंद होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क की समस्या का हल न निकलने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Kullu road problem
सड़क की समस्या
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:42 AM IST

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकुरठा व कोटला के कई गांवों को जोड़ने वाली दलयाड़ा सड़क कई महीनों से बंद पड़ी है. सड़क के होते हुए भी लोगों को अपने उत्पाद व रोजमर्रा का सामान पीठ पर ढो कर जीवन बसर करना पड़ रहा है, जिस कारण स्थानीय दलयाड़ा गांव के लोगों में रोष है. इसके चलते ग्रामीण अब सड़कों पर उतर आए हैं.

दलयाड़ा गांव के लोगों का धरना प्रदर्शन

दलयाड़ा गांव के दर्जनों लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी न तो विधायक सुन रहे हैं न ही सरकार. इसके कारण अब स्थानीय लोगों ने 10 दिन के अंदर सड़क मार्ग की दशा नहीं सुधारे जाने पर पहले विधायक का घेराव और फिर मुख्य सड़क में उतरकर चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया है.

वीडियो

कई गांवों को जोड़ता है ये सड़क मार्ग

गौर रहे कि यह सड़क मार्ग दलयाड़ा, डोगर, पढरणी, शौंहुला, फगवाना, फगौला आदि कई गांवों को जोड़ता है. यही नहीं यह सड़क देव श्रीबड़ा छमाहूं व चार छमाहूं के मुख्य मंदिर को भी जोड़ती है. हालांकि, फगवाना होकर एक विकल्प मार्ग भी हैं, लेकिन यह भी आपसी रंजिश के चलते भूमि मालिकों ने बंद कर रखा है, जिस कारण अब क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जल्द होगा सड़क संघर्ष समिति का गठन

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते साल विधायक ने इसी सड़क मार्ग से आगे पढरणी तक के लिए बस योग्य सड़क मार्ग का शिलान्यास भी किया था, लेकिन प्रवेश मार्ग ही बंद पड़ा है तो आगे की सड़क की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब जल्द सड़क संघर्ष समिति का गठन होने जा रहा है. साथ ही सरकार व स्थानीय प्रशासन को घेरने की तैयारी हो रही है.

बड़े आंदोलन की चेतावनी

वहीं, स्थानीय लोगों ने इलाके के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा और जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकुरठा व कोटला के कई गांवों को जोड़ने वाली दलयाड़ा सड़क कई महीनों से बंद पड़ी है. सड़क के होते हुए भी लोगों को अपने उत्पाद व रोजमर्रा का सामान पीठ पर ढो कर जीवन बसर करना पड़ रहा है, जिस कारण स्थानीय दलयाड़ा गांव के लोगों में रोष है. इसके चलते ग्रामीण अब सड़कों पर उतर आए हैं.

दलयाड़ा गांव के लोगों का धरना प्रदर्शन

दलयाड़ा गांव के दर्जनों लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी न तो विधायक सुन रहे हैं न ही सरकार. इसके कारण अब स्थानीय लोगों ने 10 दिन के अंदर सड़क मार्ग की दशा नहीं सुधारे जाने पर पहले विधायक का घेराव और फिर मुख्य सड़क में उतरकर चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया है.

वीडियो

कई गांवों को जोड़ता है ये सड़क मार्ग

गौर रहे कि यह सड़क मार्ग दलयाड़ा, डोगर, पढरणी, शौंहुला, फगवाना, फगौला आदि कई गांवों को जोड़ता है. यही नहीं यह सड़क देव श्रीबड़ा छमाहूं व चार छमाहूं के मुख्य मंदिर को भी जोड़ती है. हालांकि, फगवाना होकर एक विकल्प मार्ग भी हैं, लेकिन यह भी आपसी रंजिश के चलते भूमि मालिकों ने बंद कर रखा है, जिस कारण अब क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जल्द होगा सड़क संघर्ष समिति का गठन

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते साल विधायक ने इसी सड़क मार्ग से आगे पढरणी तक के लिए बस योग्य सड़क मार्ग का शिलान्यास भी किया था, लेकिन प्रवेश मार्ग ही बंद पड़ा है तो आगे की सड़क की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब जल्द सड़क संघर्ष समिति का गठन होने जा रहा है. साथ ही सरकार व स्थानीय प्रशासन को घेरने की तैयारी हो रही है.

बड़े आंदोलन की चेतावनी

वहीं, स्थानीय लोगों ने इलाके के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा और जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.