कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में एक व्यक्ति के गांव का पानी रोकने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति के पानी को बहाल न करने पर वे कानून का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के बराधा के साथ लगते नगोठि गांव का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को अवगत करवाया कि गांव में पीने के पानी की काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी.
ऐसे में कोरोना वायरस के दौरान ग्रामीणों ने मिलकर जंगल के साथ लगते नाले से पानी की पाइप को अपने खर्चे पर गांव पहुंचाया और वहां पर टैंक का निर्माण भी किया गया, लेकिन दूसरी पंचायत के एक व्यक्ति ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए उनके पानी की पाइप काट दी.
स्थानीय ग्रामीण राहुल ने बताया कि गांव में पीने के पानी की काफी समस्या रहती थी. ग्रामीणों ने मिलकर अपने खर्चे पर यहां पाइप डाली, लेकिन दूसरे व्यक्ति ने अब यह पानी बंद कर दिया है. उक्त व्यक्ति उनसे अनुमति की बात करता है, लेकिन वे भी स्थानीय है और उन्हें अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह इस मामले को जल्द सुलझाए.
ग्रामीण राहुल का कहना है कि व्यक्ति के जल्द पानी की आपूर्ति को बहाल न करने पर इस मामले को लेकर कानून का दरवाजा भी खटखटाएंगे. वहीं, एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इस मामले की छानबीन करेंगे और ग्रामीणों को पानी मुहैया करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर से भागने वाले दिल्ली के युवक-युवती पर केस दर्ज, दोनों के लिए जाएंगे कोरोना सैंपल