कुल्लू: क्रिसमस के बाद मनाली के साथ मणिकर्ण, तीर्थन व जिभी क्षेत्र में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचने से पुलिस प्रशासन ने नए साल के लिए कमर कस ली है. पुलिस ने रोड मैप बनाकर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए मनाली, मणिकर्ण व बंजार घाटी में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की है. पुलिस ने यातायात को सुचारु चलाने के लिए कुछ नए प्रयोग भी शुरू किए हैं.
बारी-बारी से भेजे जाएंगे वाहन
मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर से आगे अब सोलंगनाला व अटल टनल रोहतांग की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को बारी-बारी से भेजा जाएगा. पुलिस यहां से पहले करीब एक हजार वाहन और ब्रेक के बाद फिर एक हजार वाहनों को रवाना करेगी, जिससे मनाली के वनवे वेली ब्रिज पर जाम न लगे.
क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा
वहीं पलचान से सोलंगनाला के बीच पुलिस राइडर की चेकिंग रहेगी. इस क्षेत्र को पुलिस ने पांच सेक्टरों में बांटा है. यहां पर कोई वाहन पार्क नहीं होगा जबकि सोलंगनाला से अटल टनल के बीच कोई भी वाहन ओवरटेकिंग नहीं करेगा. इस इलाके को नो ओवरटेकिंग जोन बनाया गया है.
215 पुलिस जवान किए तैनात
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि नए साल तक कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में पुलिस ने मनाली से अटल टनल तक 130, मणिकर्ण घाटी में 40, तीर्थन और जिभी इलाके में 15-15 पुलिस जवानों को तैनात किया है. सोलंगनाला में सड़क किनारे लगी रेहड़ी-फड़ी व दुकानों को भी हटाया गया है. उन्होंने सैलानियों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें: न्यू ईयर की तैयारियों को लेकर कुल्लू पुलिस चौकस, अब ड्रोन से ट्रैफिक पर रखेगी नजर