कुल्लू: केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू दौरे के दूसरे दिन वीरवार को मनाली की वादियों को निहारने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे.
अटल टनल का किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अटल टनल का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने टनल की सरंचना के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही टनल की बारीकियों को भी देखा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार जन भी मौजूद रहे.
लाहौल घाटी पहुंचने पर भव्य स्वागत
इसके बाद केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लाहौल घाटी पहुंचे. लाहौल पहुंचने पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा और स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय लोगों से कृषि व अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी ली.
लाहौल के लोगों की आर्थिकी मजबूत करने की करेंगे कोशिश
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का एमएसएमई (MSME) प्रोजेक्ट भी उनके पास है. लाहौल के लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके, इसके लिए भी वे प्रयास करेंगे. उन्होंने स्थानीय लोगों से छोटे-छोटे प्रोजेक्ट को तैयार करने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने उन प्रोजेक्टों को चलाने के लिए अपने मंत्रालय की ओर से भी मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर का पोस्ट, '518 फिल्में करने के बाद शिमला में मेरी गलतफहमी दूर हो गई'