कुल्लू: देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कोरोना वॉरियर्स दिन रात अपनी ड्यूटी में निभा रहे हैं. ऐसे में कुछ कोरोना वॉरियर ड्यूटी के साथ-साथ आम लोगों की सेवा में भी जुटे हैं.
नगर परिषद कुल्लू की दो महिला कर्मी कोरोना संकट में ड्यूटी के साथ लंच के समय में अपने कार्यालय में बैठकर गरीब लोगों के लिए मास्क बना रहीं हैं. नगर परिषद कुल्लू की सफाई टीम की सुपरवाइजर अनीता और कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता लंच टाइम में आधा घंटा मास्क बनाने के लिए दे रही हैं. मास्क बनाने के बाद दोनों कुल्लू शहर में रेहड़ी लगाने वाले और दूसरे गरीब लोगों को यह मास्क बांट रही हैं.साथ ही ऐसे लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी कर रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद कुल्लू की यह दोनों महिला कर्मियो ने.मास्क बनाने के लिए भी अपने खुद के पैसों से कपड़ा खरीदा है. आधे घंटे की इस थोड़े से समय में ये महिला कर्मचारी मास्क बनाकर जनहित का काम भी कर रहीं हैं. अभी तक वे 200 से अधिक मास्क गरीब लोगों को बांट चुकी हैं.
नगर परिषद कुल्लू की सफाई टीम की सुपरवाइजर अनीता ने कहा कि वह लंच टाइम में मास्क को बनाकर इन्हें गरीब लोगों में बांट रही हैं. साथ ही सफाई के काम को भी पूरी सजगता के साथ किया जा रहा है.
वहीं, अनीता का साथ दे रहीं कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता ने कहा कि वह देश में कोरोना संक्रमण खत्म होने तक मास्क बनाने का काम करती रहेंगी.
ये भी पढ़ें: निरमंड के 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, वन मंत्री गोविंद सिंह रोज जानते थे मरीज का हाल
ऐसे में नगर परिषद कुल्लू के इन कर्मचारियों की हिम्मत की दाद दी जाएगी. ये कर्मचारी कोरोना संकट में अपनी ड्यूटी के साथ ही आम लोगों की सेवा में भी जुटे हैं और गरीबों को मास्क बांटने का काम कर रहीं है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में बीजेपी ने नाईयों को बांटी पीपीई किट, जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने किया वितरण