ETV Bharat / state

बंदरोल में 2 पर्यटक वाहनों में भीषण टक्कर, एक्सीडेंट में हरियाणा का पर्यटक घायल

कुल्लू जिले के बंदरोल में 2 पर्यटकों की वाहनों में टक्कर हो गई. इस हादसे में पंजाब के पर्यटकों को हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, दूसरी कार में सवार हरियाणा का एक पर्यटक घायल हुआ है. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

tourist vehicles collided in Bandrol
बंदरोल में 2 पर्यटक वाहनों में भीषण टक्कर.
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 6:50 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कुल्लू के साथ लगते बंदरोल में दो पर्यटक वाहनों में आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पंजाब के पर्यटकों को हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, दूसरी कार में सवार हरियाणा का एक पर्यटक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहनों के जाम को भी खुलवाया गया.

जानकारी के अनुसार पंजाब के पर्यटक इनोवा में सवार होकर मनाली से कुल्लू आ रहे थे तो हरियाणा के पर्यटक भी इंडिगो कार में बैठकर कुल्लू से मनाली की ओर जा रहे थे. बंदरोल के समीप अचानक हरियाणा के पर्यटक ने संतुलन खो दिया. इसी दौरान सामने से आ रही इनोवा से उसकी कार में टक्कर हो गई. टक्कर काफी जोरदार थी, जिसके चलते दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. एक्सीडेंट के चलते इस मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए भी कुल्लू पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया गया.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा (SP Kullu Gurudev Sharma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

कुल्लू: जिला कुल्लू में सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कुल्लू के साथ लगते बंदरोल में दो पर्यटक वाहनों में आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पंजाब के पर्यटकों को हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, दूसरी कार में सवार हरियाणा का एक पर्यटक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहनों के जाम को भी खुलवाया गया.

जानकारी के अनुसार पंजाब के पर्यटक इनोवा में सवार होकर मनाली से कुल्लू आ रहे थे तो हरियाणा के पर्यटक भी इंडिगो कार में बैठकर कुल्लू से मनाली की ओर जा रहे थे. बंदरोल के समीप अचानक हरियाणा के पर्यटक ने संतुलन खो दिया. इसी दौरान सामने से आ रही इनोवा से उसकी कार में टक्कर हो गई. टक्कर काफी जोरदार थी, जिसके चलते दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. एक्सीडेंट के चलते इस मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए भी कुल्लू पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया गया.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा (SP Kullu Gurudev Sharma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सुसाइड से पहले युवक ने किया था फेसबुक लाइव, मौसेरे भाई के समझाने के बाद भी उठाया ऐसा कदम

ये भी पढ़ें: यौन शोषण के आरोपी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, CM जयराम ठाकुर ने तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.