लाहौल स्पीति: उपमंडल काजा में बेंगलुरु के एक पर्यटक की मौत हो गई. वहीं, चंद्रताल झील में नहाने उतरे एक व्यक्ति की भी डूबने से मौत हो गई है. चंद्रताल झील में डूबे व्यक्ति के शव को निकालने के लिए प्रशासन के टीम को मौके पर भेजा है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े दस बजे राहुल ठाकुर (उम्र 40) पुत्र लोत राम निवासी गांव जगतसुख, तहसील मनाली, जिला कुल्लू चंद्रताल झील में नहाने के लिए उतरा था, लेकिन झील में डूबने से उसकी मौत हो गई.
वहीं, बेंगलुरु के पर्यटक का शव पोस्टमार्टम के लिए काजा अस्पताल भेजा गया है. जहां पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस थाना काजा से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कर्नाटक के दक्षिण बेंगलुरु निवासी शंकर भार्गव पुत्र एचपी शिव शंकर नाम का एक पर्यटक को सीएचसी काजा लाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पर्यटक की मौत हो चुकी थी. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
शिमला में है एशिया का सबसे पुराना स्कूल, रतन टाटा-बिपिन रावत से लेकर जिया उल हक ने की है पढ़ाई