कुल्लू: जिला कुल्लू के पीज पंचायत के बोइंग गांव में बीती रात के समय दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया था, तो वहीं अब कुल्लू प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को राहत राशि भी प्रदान की गई है. कुल्लू प्रशासन की ओर से दो भाई मोहन लाल, भूप सिंह को 25-25 हजार रुपए की राशि दी गई है. इसके अलावा उनके तीन बेटों को भी 10-10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है. इसके अलावा शोब्ला साथी ट्रस्ट की ओर से भी अब प्रभावित परिवार की मदद की जाएगी और मकान निर्माण के लिए लोहे की चादर सहित अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
मंगलवार को प्रशासन की टीम ने भी मौके का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री सौंपी. बता दें कि बीती रात के समय वह गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया था. वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी और उन्होंने आग पर काबू पाया. लेकिन आग तेजी से भड़की और घर के भीतर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया.
ग्रामीण भी अपनी ओर से आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई. पीज पंचायत के प्रधान भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि आग के कारण घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और आग से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, अग्निशमन विभाग के द्वारा साथ लगते अन्य मकानों को आग लगने से बचा लिया गया और ग्रामीणों ने भी मवेशी और परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.
एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान कर दी गई है और आगामी समय में भी सरकार की ओर से नियमों के अनुसार प्रभावित परिवार की मदद की जाएगी.