आनी: शनिवार को आनी उपमंडल में राणा बाग से एक किलोमीटर पहले कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत और 3 व्यक्ति घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक आनी के राणा बाग में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार में सवार 5 लोगों में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाल के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय गोविंद सिंह फनौटी गांव और 40 वर्षीय जरोवर सिंह की पहचान डुहाड निवासी के तौर पर की गई.
वहीं, हादसे की सूचना के बाद आनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाय गया. इस हादसे में गंभीर घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जबकि दो घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
एसडीएम चेत सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार की फौरी राहत दी गई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि कार कैसे खाई में गिरी.
एसडीएम ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुई गाड़ी में करशैइगाड क्षेत्र के 5 लोग सवार थे। ये लोग आनी से देउरी जा रहे थे. राणाबाग के नजदीक गाड़ी खाई में गिर गई.