कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी में स्थानीय युवक पर ब्लेड से हमला करने के दो आरोपियों को अब मणिकर्ण से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इन्हीं आरोपियों ने घायल युवक आकाश के बड़े भाई अमन को भी मंडी जिले के पंडोह में सिर पर रॉड मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में एक युवक ने सरेंडर कर दिया था और एक युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को मणिकर्ण घाटी के जरी में पंजाब के तीन युवकों ने ब्लेड से आकाश ठाकुर पर हमला कर दिया था. आकाश ठाकुर बस में सफर कर रहा था और उसने अपने बड़े भाई पर हमला करने वाले लोगों को पहचान लिया था. जिस पर इन पंजाब के तीनों युवकों ने फिर से आकाश ठाकुर पर हमला कर दिया था. उसी दिन एक युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और बाकी दो युवक घाटी में छुप गए थे.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की पुष्टि: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मणिकर्ण घाटी से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब दोनों भाइयों पर हमला करने के चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जरी में आकाश ठाकुर पर हमला करने के बाद दो युवक फरार चल रहे थे और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: HIMACHAL: तत्तापानी में सड़क पर पलट गई पिकअप, 32 वर्षीय चालक की मौके पर मौत