कुल्लू: जिला कुल्लू में अब आपातकालीन स्थितियों में कोरोना के टेस्ट के लिए मरीजों को भटकना नहीं होगा. वहीं, 2 घंटे में ही अब मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी आ जाएगी. इसके लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग ने ट्रूनेट मशीन स्थापित कर दी है.
इस मशीन के स्थापित होने से मात्र 2 घंटे में ही कोरोना के सैंपल की रिपोर्ट आएगी. इसके संचालन के लिए आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत 14 लोगों को ट्रेनिंग दी गई है. इस मशीन के स्थापित होने से जिला में कोरोना सैंपल लेने में भी तेजी आएगी.
स्वास्थ्य विभाग ने मशीन के जरिए अब तक 3 सैंपल की जांच भी की है. यह सभी सैंपल निगेटिव आए हैं. कुल्लू अस्पताल में कोविड-19 के टेस्ट होने से जिलावासियों को बड़ी राहत मिलेगी. टेस्ट की सुविधा जहां निशुल्क होगी. वहीं, मरीजों को भी इससे सुविधा मिलेगी.
इससे पहले सभी प्रकार के सैंपल को जांच के लिए नेरचौक भेजा जाता था. इसकी रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता था. कई बार सैंपल भी बार-बार लेना पड़ता था. ऐसे में मरीज के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. हालांकि, जिला कुल्लू से लिए जाने वाले सैंपल अभी भी नेरचौक जाएंगे. कुल्लू में केवल आपातकालीन सैंपल को जांच की जाएगी. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर दी गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि जिला में आपातकालीन स्थिति में होने वाले कोरोना टेस्ट की यहां जांच की जाएगी. बाकी सैंपल मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ही भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मशीन को आईसीएमआर के साथ भी ऑनलाइन किया गया है.
गौर हो कि आपात स्थिति में आने वाले मरीजों के सैंपल पहले नेरचौक भेजे जाते थे. इसके चलते मरीजों का इलाज करना मुश्किल हो रहा था. अब कुल्लू में ही उन मरीजों की रिपोर्ट आने के चलते इलाज में भी तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में पुलिस ने बिना परमिशन वाले 1,189 पर्यटकों को कुल्लू सीमा से भेजा वापस